महेश भट्ट के गले लगाने पर बोलीं मनीषा रानी:वो मेरे पिता जैसे हैं, उनसे मिलना हमेशा से सपना था.. उनका इरादा नेक था

बिग बॉस OTT 2 की फाइनलिस्ट मनीषा रानी ने शो से बाहर आने के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट को बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महेश भट्ट उनके चाचा के जैसे हैं। दरअसल, शो एक एपिसोड में महेश भट्ट बिग बॉस के घर में आए थे, इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात की थी। तब उन्होंने मनीषा रानी, जिया शंकर को गले लगाया था, साथ ही उनके हाथ पर किस भी किया था।

महेश के इस व्यवहार के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया। हालांकि, मनीषा ने कहा है कि वह इस दौरान बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल नहीं थीं।

महेश भट्ट से मिलना हमेशा से मेरा सपना था- मनीषा
न्यूज 18 को दिए हालिया इंटरव्यू में मनीषा से महेश भट्ट के साथ उनकी बातचीत के बारे में सवाल किए गए। साथ ही मुलाकात के बाद डायरेक्टर को लेकर हुई ट्रोलिंग का जिक्र किया गया। इसपर मनीषा ने कहा- महेश एक बहुत बड़े डायरेक्टर हैं। उनसे मिलना हमेशा से ही मेरा सपना था। वह एक अच्छे इंसान है और उनके इरादे बहुत नेक थे।’

मैं बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल नहीं थी- मनीषा
मनीषा ने आगे कहा- ‘मैं बिल्कुल भी अनकंफर्टेबल नहीं थी। अगर लोग यह सोच रहे हैं कि उन्होंने मुझे गलत तरह से छुआ है, तो यह पूरी तरह से गलत है। वह मेरे चाचा, मेरे पिता जैसे हैं। बुजुर्ग अक्सर लोगों के प्रति अपने प्यार का इजहार एक खास तरीके से करते हैं। कभी-कभी उन्हें छूकर।’
मनीषा ने महेश के साथ हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा- जब उन्होंने हमें चुप रहने के लिए कहा, तो मैं थोड़ा डर गई क्योंकि मैं ऐसी हूं, जो चुप नहीं रह सकती। लेकिन यह सच है कि उनके इरादे बहुत नेक थे।’

एल्विश के साथ लव एंगल पर बोलीं मनीषा
इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान जब मनीषा से एल्विश और उनके लव एंगल को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर उन्होंने कहा- एल्विश पहले से शायद किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसलिए दोनों के बीच बस मस्ती-मजाक जैसा है। मनीषा के कहा कि अगर एल्विश सिंगल होते और वह उन्हें प्रपोज करते तो वह इस बारे में जरूर सोचतीं, लेकिन क्योंकि वह पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, मनीषा उन्हें डेट करने के बारे में नहीं सोचेंगी।

मामले पर पूजा भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- गले लगाना गलत नहीं
मनीषा के अलावा पूजा भट्ट ने भी अपने पिता महेश भट्ट के मनीषा रानी को गले लगाने पर रिएक्ट किया है। पूजा ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि उन्हें और उनके पिता को इस बारे में सफाई देने की जरूरत नहीं महसूस हुई क्योंकि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
पूजा ने कहा- जब मनीषा शो के दूसरे लोगों को गले लगाती हैं या किसी को किस करने के लिए कहती हैं तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती।

उन्होंनें अभिषेक को भी गले गया था- पूजा
पूजा ने आगे कहा- मुझे नहीं लगता कि मुझे या महेश भट्ट को इस बारे में कोई भी सफाई देने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि महेश ने शो पर अभिषेक को भी गले लगाया था और उन्हें किस भी किया था। उन्होंने शो पर जद हदीद की भी तारीफ की थी और कहा था कि वो बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं। पूजा ने कहा- मुझे लगता है कि मनीषा के फैंस इस पर ओवर-रिएक्ट कर रहे हैं और कुछ नहीं..