रिलायंस के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने ईशा, आकाश और अनंत:नीता अंबानी अब बोर्ड का हिस्सा नहीं, फैसले को बोर्ड की मंजूरी

ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार यानी 28 अगस्त को मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपॉइंट किया।

इसके साथ ही नीता अंबानी के इस्तीफे को भी बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने कहा कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में बनी रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी RIL बोर्ड बैठकों में शामिल होती रहेंगी। नीता ने रिलायंस फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया है।

5 साल तक चेयरमैन और MD बने रहेंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि वो अगले पांच साल तक रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। अंबानी ने बताया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में पत्नी नीता के साथ दादा-दादी बनने का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने खुद को तीन जिम्मेदारियां सौंपी हैं:

  • रिलायंस में अगली पीढ़ी के सभी लीडर्स को तैयार करना।
  • विशेष रूप से आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन करना।
  • पुराने सहयोगियों के साथ कंपनी के कल्चर को समृद्ध करना।

अब तक, तीनों बच्चे केवल ऑपरेटिंग बिजनेस लेवल पर शामिल थे और कोई भी भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी के बोर्ड में नहीं था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिलायंस के बोर्ड ने तीनों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

पिछले साल मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया था। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल को संभाल रही हैं और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बिजनेस को देख रहे हैं।