हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में अब कांग्रेस विधायक मामन खान से 31 अगस्त को पूछताछ होगी। इससे पहले विधायक को आज 30 अगस्त तक का समय दिया गया था। विधायक पर आरोप लगे हैं कि हिंसा भड़काने में उनकी भूमिका रही है। पुलिस की SIT इसको लेकर जांच कर रही है।
आज बुलाया था, अब पूछताछ नहीं
नूंह हिंसा के मामले में फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मामन खान से नूंह पुलिस आज नहीं, अब कल पूछताछ करेगी। इससे पहले विधायक को 30 अगस्त हो हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन किन्हीं कारणों के चलते विधायक मामन खान को अब 31 अगस्त को नगीना थाना में बुलाया गया है। एसआईटी पूरे मामले में उनकी भूमिका काे लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।
3 दिन की एक्टिविटी पर होंगे सवाल जवाब
फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार एसआईटी के प्रमुख हैं और उनकी मौजूदगी में ही विधायक मामन खान से पुलिस कई सवालों पर जवाब मांगेगी। पुलिस ने सवालों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट इसके लिए तैयार की है। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा दावा किया है कि 28, 29, 30 जुलाई को विधायक मामन खान जहां भी गए थे, वहां 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई।
MLA का एक ट्वीट भी सवालों के घेरे में
इसके साथ सोशल मीडिया पर भी विधायक मामन खान द्वारा एक मैसेज पोस्ट किया गया। हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया। फिलहाल एसआईटी हिंसा में विधायक की क्या संलिप्तता रही है, इसको लेकर पड़ताल कर रही है। इसी को लेकर गंभीरता से पूछताछ की जाएगी। साथ ही दावा किया जा रहा है कि हिंसा को लेकर कुछ ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिन्होंने विधायक के समर्थक होने की बात पुलिस को बताई है।