आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस 1 सितंबर से शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स इस राउंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे AACCC की ऑफिशियल वेबसाइट https://aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 सितंबर को जारी
राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग चुनने की प्रोसेस 2 सितंबर यानी आज से शुरू होगी और 4 सितंबर, 2023 को खत्म होगी। वहीं, पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 5 सितंबर से 6 सितंबर, 2023 के बीच होगा।
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 सितंबर, 2023 को जारी किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवार 8 से 13 सितंबर, 2023 के बीच अलॉटेड इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट कर सकते हैं।
काउंसलिंग के लिए चार राउंड होंगे
राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 20 सितंबर से शुरू होगी और 24 सितंबर को खत्म होगी। राउंड 2 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 सितंबर को जारी किया जाएगा। आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित किए जाएंगे। इनमे राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है।