हरियाणा में HSGPC चुनावों की प्रक्रिया शुरू:कमेटी की शर्तों को CM की मंजूरी; केश धारी सिख ही दे सकेगा वोट

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) की हरियाणा में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयुक्त ने 30 चुनाव चिह्न की लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनाव को लेकर कमेटी मेंबरों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर मीटिंग कर चुके हैं। इस मीटिंग में उम्मीदवारों और वोटरों को लेकर कुछ शर्तें रखी गई, जिनकी मंजूरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दे दी है।

इन शर्तों के मुताबिक किसी भी राज्य का अमृतधारी HSGPC चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है। इसके साथ ही वोटरों को वोट देने के लिए भी कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी होगा।

व्यक्तिगत कारणों से दिया महंत ने इस्तीफा
कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कमेटी मेंबरों ने अपनी मांग रखी है। मुख्यमंत्री का मांगों पर सकारात्मक रुख रहा है। महंत करमजीत के इस्तीफे लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।

वोटर बनने की डेट हुई फिक्स
गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त ने 30 सितंबर तक नए वोट बनवाने का समय निर्धारित किया है। इस टाइम में कोई भी नया वोटर HSGPC के वोटर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वार्डों का परिसीमन राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। 28 जुलाई को आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित सूचना के मुताबिक पूरे प्रदेश को 40 वार्डों में विभाजित किया गया है।

इन लोगों के पास मिलेगा वोटर फॉर्म
HSGPC के चुनाव में प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। 40 सदस्यों के चुनाव के बाद प्रधान समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्तियां होंगी। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मतदाता सूची व नामों के पंजीकरण के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। चुनावी तैयारी के लिए नामों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र में पटवारी और शहरी क्षेत्र में नगरपालिका समिति, परिषद, निगम के सचिव के पास फ्री उपलब्ध होंगे।