केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर में विनय श्रीवास्तव की हुई हत्या में पुलिस जांच कछुए जैसी गति से चल रही है। जिस पिस्टल से विनय की हत्या हुई, उसके मालिक यानी मंत्री के बेटे विकास से 5 दिन बाद पूछताछ कर पाई। आमतौर पर शांतिभंग जैसे मामले घर से उठाने वाली पुलिस ने हत्या जैसे केस में पूरी कानूनी फॉर्मेलिटी की। बाकायदा, विकास को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया।
इसके बाद विकास मंगलवार रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच कार से ठाकुरगंज थाने पहुंचा। उसके साथ 3 लोग और भी थे। ठाकुरगंज थाने में ACP सुनील शर्मा और इंस्पेक्टर विकास राय पहले से मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ACP और इंस्पेक्टर ने विकास से हत्याकांड से जुड़े सवाल पूछे। ज्यादातर का जवाब मुझे नहीं पता था….या मुझे अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा…इस तरह दिए।
यह भी पूछा कि आखिर लोडेडे लाइसेंसी पिस्टल घर में खुली क्यों रख दी थी? जवाब दिया कि चूक हो गई। फिलहाल, इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है। विनय की हत्या का मुख्य आरोपी अंकित, विकास का रिश्तेदार निकला है। वह मंत्री कौशल किशोर के भाई की साली का बेटा है।
विकास की लाइसेंसी पिस्टल अक्सर अंकित रखता था
सूत्रों से यह भी पता चला कि विकास की लाइसेंसी पिस्टल अक्सर अंकित रखता था। विनय-अंकित काफी समय से विकास के साथ रह रहे थे। अंकित के रिश्तेदार होने की बात सामने आने पर यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के पीछे निजी या एक दूसरे से बढ़कर खास दिखाने की होड़ तो नहीं। फिलहाल, पुलिस घटना से जुड़े लोगों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल, लोकेशन और एक दूसरे से संबंध की जांच कर रही है।
उधर, विकास ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना वाले दिन वह दिल्ली में था। शाम को मुझे विनय और अंकित और अजय एयरपोर्ट छोड़ने गए थे। तब तक तीनों के बीच कोई भी विवाद की स्थित नहीं थी। रात को घर लौटने के बाद क्या हुआ? उसे कुछ नहीं पता।
पुलिस की थ्योरी की पोल CCTV ने खोली, निजी वजह में हत्या की आशंका
2 दिन पहले विनय श्रीवास्तव की हत्या से पहले का दो वीडियो सामने आया। पहले वीडियो में विनय दरवाजे की तरफ जाता है। लेकिन, दरवाजे से वह लौटकर अंदर के कमरे में चला जाता है, तभी अचानक उसी कमरे में सो रहा अजय चौंककर उठ जाता है।
दूसरे में अरुण उर्फ बंटी घर से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है। वह बाहर खड़ी कार में बैठकर वहां से चला जाता है। हालांकि, हत्या या उससे जुड़ा कोई सीसीटीवी अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान विनय की हत्या हुई है।
विनय की हत्या की असल वजह क्या है? किस हालात में उसकी हत्या हुई? प्लांड मर्डर या किसी और हालात में हत्या हुई? इन सवालों के अभी जवाब नहीं मिल पाए हैं। हालांकि, पुलिस ने दावा किया था कि जुए और शराब के दौरान दोस्तों में विवाद हुआ और विनय की हत्या हुई। हालांकि, परिवार इस पूरी थ्योरी को पहले दिन से सिरे से खारिज कर रहा है। विनय के परिवार का दावा है कि विनय शराब नहीं पीता था। सिर्फ यही नहीं, जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। उसमें भी कमरे का माहौल सामान्य नजर आ रहा था।
परिवार का दावा-हत्या का मास्टरमाइंड बंटी
विनय का परिवार का आरोप है कि हत्या का मास्टरमाइंड बंटी है। वह अजय, शमीम बाबा और अंकित वर्मा के अलावा बंटी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि विनय की हत्या 6500 वर्ग फुट जमीन की खरीद-फरोख्त में हुई है। मौके पर मौजूद बंटी ही घटना का मास्टरमाइंड है। लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है।