डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। टीम ने अफगानिस्तान को बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया।
अफगानिस्तान के पास लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए आखिरी लीग मुकाबले को 37.1 ओवर में जीतकर सुपर-4 में प्रवेश करने का मौका था, लेकिन श्रीलंका ने 38वें ओवर में दो विकेट लेकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मुकाबले के दौरान कई रोचक लम्हें देखने को मिले। लंकाई पारी के 39वें ओवर में राशिद खान से फॉलो थ्रो में शनाका का कैच छूट गया। बॉल राशिद के हाथ से छिटककर नॉन स्ट्राइक के स्टंप पर चली गई और 92 रन पर खेल रहे कुसल मेंडिस रनआउट हो गए।
अफगानिस्तान को 37.1 ओवर में चेज करना था टारगेट
अफगानिस्तान को सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 292 रन का टारगेट 37.1 ओवर में चेज करना था। एक समय टीम को एक बॉल में 3 रन बनाने थे। तब स्कोर 37 ओवर में 289/8 था और राशिद खान (27 रन) के साथ मुजीब उर रहमान (0 रन) नाबाद थे।
यहां ऐसा लग रहा था कि मुजीब रन बना देंगे, लेकिन 38वां ओवर लेकर आए धनंजय डी सिल्वा ने मुजीब को समरविक्रमा के हाथों कैच कराया। यहां अफगानिस्तान ने 9वां विकेट गंवाया। आखिरी विकेट के रूप में फजल हक फारूकी खेलने उतरे।
अब अफगानों के पास 3 अन्य बॉल पर बाउंड्री के सहारे 295 रन बनाकर क्वालिफाई करने का मौका था, लेकिन फारूकी ने दो बॉल डॉट खेलीं और तीसरी पर LBW हो गए। बाद में बताया गया कि अफगानिस्तान 9 विकेट गिरने के बाद भी क्वालिफाई कर सकता था, लेकिन टीम मैनेजमेंट को इस बारे में पता ही नहीं था। यदि 37.1 ओवर के बाद भी अगली 4 बॉल में अफगानिस्तानी टीम बाउंड्री के सहारे 295 बना लेती, तो सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
1. हार से निराश राशिद पिच पर ही बैठ गए
2 रन से मुकाबला हारने के बाद अफगानिस्तान के ऑलराउंडर और दिग्गज स्पिनर राशिद खान निराश होकर पिच पर ही बैठ गए। उन्होंने 16 बॉल में चार चौके और एक छक्के सहित 27 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
2. एक ही बॉल पर शनाका को जीवनदान और मेंडिस रनआउट
श्रीलंकाई पारी के 40वें ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान से फोलो थ्रू पर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का कैच छूट गया, लेकिन 92 रन पर खेल रहे कुसल मेंडिस रनआउट हो गए। दरअसल, बॉल राशिद के हाथ से छिटककर पिच पर गिरी और नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स से जा लगी। तब नॉन-स्ट्राइकर कुसल मेंडिस क्रीज से बाहर थे, इसलिए उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
3. निसांका का विकेट लेकर गुलबदीन ने दिखाई मसल्स
15वें ओवर की चौथी बॉल पर अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब ने श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका का विकेट लिया। निसांका 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नैब ने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच कराया। निसांका का विकेट लेने के बाद नैब ने अपनी मसल्स दिखाकर सेलिब्रेट किया।
1. नबी सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले अफगानी बैटर बने
मोहम्मद नबी ने 32 बॉल पर 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 बॉल पर अर्धशतक जमा दिया। इसी के साथ नबी वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने मुजीब उर रहमान के 26 बॉल में अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
2. श्रीलंका ने लगातार 12वीं बार विपक्षी टीम को ऑलआउट किया
श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान को 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने लगातार 12वें वनडे में विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है। इसी के साथ टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया। श्रीलंका से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार 10 मुकाबलों में विपक्षी टीम को ऑलआउट कर चुकी है।