सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई पर फायरिंग:गोली मिस होने के कारण बाल बाल बचे; बाइक पर फरार हुए दोनों बदमाश

टिक टोक स्टार एवं भाजपा नेता रही दिवंगत सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ बैनीवाल पर फायरिंग की गई। हालांकि गोली मिस हो जाने के कारण वे बाल- बाल बच गए। हिसार पुलिस ने उनकी शिकायत पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रिषभ बैनीवाल को कई बार धमकी मिल चुकी है और पुलिस ने सुरक्षा के लिए एक सरकारी गन मैन दिया है।

रिषभ बैनीवाल ने बताया कि वह बुधवार शाम को अपने सरकारी गनमैन के साथ अपने प्राइवेट कार्य से गया था। जब वह मिर्जापुर रोड पर दर्शन एकेडमी के पास पहुंचा तो सामने एक मोटरसाइकिल खड़ा था। उस पर नौजवान लड़का बैठा हुआ था। उसने जैसे ही अपनी गाड़ी को शहर की ओर मोड़ा तो सामने मोटरसाइकिल के पास खड़े लड़के ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की।

गोली हुई मिस

इसके बाद एकदम से पिस्तौल निकाली और उसके ऊपर गोली चलाई। गोली मिस हो गई। इसके बाद उसने दोबारा पिस्तौल को लोड किया। इसी दौरान सरकारी गनमैन को देखकर वे दोनों भाग गए। वह डर के मारे मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख सका। दोनों लड़कों ने उसे जान से मारने की नीयत से फायर किया।

21 मई को पहले भी मिली थी धमकी

रिषभ उर्फ छोटू बैनीवाल को 21 मई को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। तब रिषभ बैनीवाल अपनी गाड़ी से श्याम विहार की ओर जा रहा था। बाइक पर तीन लड़के सवार थे। उन्होंने एकदम से गाड़ी के आगे बाइक लगा दी। बाइक के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। सरकारी गनमैन के बाहर निकलने पर तीनों भाग गए।