गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बढ़ाई चौकसी:G- 20 सम्मेलन को लेकर वाहनों की एंट्री बैन; पुलिस के साथ ITBP व BSF जवान तैनात

दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। बॉर्डर पर दिल्ली व गुरुग्राम पुलिस के अलावा आईटीबीपी और बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। वही एनएच48 पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। एनएच48 के जरिए एयरपोर्ट की एंट्री भी पूरी तरह से बंद है। एयरपोर्ट जाने के लिए गुरुग्राम के कापसहेड़ा रोड से वाहनों को निकाला जा रहा है।

गौरतलब रहे की कल गुरुग्राम जिला प्रशासन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की थी। साथ ही गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने लोगो से अपील की की सभी नागरिक 8 सितंबर को यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़ भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर निकले ऐसे में आज एनएच48 के सभी वाहनों पर प्रशासन की पैनी नजर है।

फरीदाबाद-गुरुग्राम में एडवाइजरी

दिल्ली में G-20 की बैठकों को लेकर हरियाणा में फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी कारपोरेट और निजी संस्थाओं को सलाह वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इससे नेशनल हाईवे (NH) 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। साथ ही कंपनियों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं।

लोग मेट्रो से करें सफर

फरीदाबाद पुलिस की ओर से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से निजी वाहनों की बजाय मेट्रो से सफर करने की अपील की गई है। प्रशासन ने कहा है कि रात 12:00 से कमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जो 10 सितंबर तक बंद रहेगी। ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो सकती है, इसलिए एडवाइजारी के नियमों का पालन करें।

तीन दिन रहेगा प्रतिबंध

देश में 8 से 10 सितंबर (3 दिनों) तक G20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है। इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है।G20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है।

ये अपनाएं रूट

गाजियाबाद से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को नोएडा के रास्ते ओखला होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। हालांकि इस प्रक्रिया में आपकी उस तरफ जाने वाली कुल दूरी बढ़ सकती है। फरीदाबाद से सोनीपत जाने के लिए भी आपको बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल करते हुए जाना चाहिए, यानी अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली में और विशेषकर सड़क मार्ग से राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से जहां तक हो सके बचने की कोशिश करें।मेट्रो सेवाओं पर क्या असर होगा?

नियंत्रित क्षेत्र के इतर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं निर्बाध रूप से चालू रहेंगी। ऐसे में यदि आप मेट्रो के जरिए नोएडा से दिल्ली, गुरुग्राम से गाजियाबाद जाना चाहते हैं तो अंतिम स्टेशन जहां तक मेट्रो अपनी सेवाएं देती है वहां तक आप जा सकते हैं। इन सेवाओं पर कोई रोक-टोक नहीं है. कोई प्रतिबंध नहीं है।

इन बातों का भी रखें ख्याल

– मेट्रो के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

– सड़क मार्ग से जाने पर राष्ट्रीय आईडी कार्ड अपने साथ जरूर रखें।

– सड़क मार्ग से जाने पर अपनी यात्रा के समय से काफी पहले।