ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया:कन्कशन प्लेयर लाबुशेन ने 8वें विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की, 80 रन भी बनाए

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। ब्लूमफोंटेन के मैंगॉन्ग ओवल मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 40.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

कन्कशन सब्स्टिट्यूट प्लेयर मार्नस लाबुशेन ने 80 रन बनाए। उन्होंने 8वें विकेट के लिए एश्टन एगर के साथ 112 रन की पार्टनरशिप की और टीम को आसानी से जीत के पार पहुंचाया। साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नॉट आउट 114 रन बनाए।

इस जीत के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे इसी मैदान पर 9 सितंबर को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद धीमी रही। टीम ने 9वें ओवर में क्विंटन डी कॉक का विकेट भी गंवा दिया। उनके बाद रासी वान डर डसेन भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान तेम्बा बावुमा एक एंड पर टिके रहे, लेकिन दूसरे एंड पर लगातार विकेट गिरने लगे। ऐडन मार्करम 19 और हेनरिक क्लासेन 14 रन ही बना सके। डेविड मिलर तो खाता भी नहीं खोल सके।

बावुमा की सेंचुरी, साउथ अफ्रीका ने 222 रन बनाए
100 रन के स्कोर पर 5 विकेट जल्दी गंवाने के बाद मार्को यानसेन और बावुमा ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। यानसेन 32 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी। टीम ने फिर गेराल्ड कोएट्जे (2 रन), केशव महाराज (2 रन) और कगिसो रबाडा (1 रन) के विकेट भी जल्दी गंवा दिए।

आखिर में तेम्बा बावुमा ने एक एंड से रन बनाए, उन्हें लुंगी एनगिडी का साथ मिली। एनगिडी ने 10 गेंदें खेलकर कोई रन नहीं बनाया, इतने में बावुमा ने शतक लगा दिया। 49वें ओवर एनगिडी आउट हुए और साउथ अफ्रीका टीम 222 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

तेम्बा बावुमा ने 142 गेंद पर 114 रन बनाए। वह वनडे क्रिकेट में बैट कैरी करने वाले 13वें बैटर और महज तीसरे ही कप्तान बने।

हेजलवुड ने 3 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस को 2 विकेट मिले, जबकि सीन एबॉट, एश्टन एगर, एडम जम्पा और कैमरन ग्रीन को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए शुरुआती विकेट
223 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की भी शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया। कप्तान मिचेल मार्श 17, जोश इंग्लिस 1 और एलेक्स कैरी भी 3 ही रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेविस हेड ने 33 रन बनाए।

वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए गए सीन एबॉट ने कुछ गेंदें खेलीं, लेकिन 9 रन बनाकर वह भी आउट हो गए। उनके विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 113 रन हो गया।

रिटायर्ड हर्ट हुए कैमरन ग्रीन, लाबुशेन ने रिप्लेस किया
नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन को दूसरी ही बॉल कगिसो रबाडा ने बाउंसर फेंक दी। बॉल सीधे उनके हेलमेट पर लगी, फिजियो से चेक करवाने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो कर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह टीम ने कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया।

लाबुशेन ने फिफ्टी लगाई, एश्टन एगर के साथ जीत दिलाई
लाबुशेन वनडे करियर में पहली बार नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने तेजी से रन बनाए और 46 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल सिचुएशन से उबारा। उन्होंने एश्टन एगर के साथ 112 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 7 विकेट से मुकाबला जिताया। लाबुशेन 80 और एगर 48 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे।

रबाडा-कोएट्जे ने 2-2 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएट्जे ने 2-2 विकेट लिए। उनके अलावा मार्को यानसे, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला।

वनडे से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें दबदबा दिखाते हुए 3-0 से जीत दर्ज की थी।