हरियाणा से बाहर पहली बार मनेगी देवीलाल जयंती:राजस्थान में चुनाव के चलते JJP की रणनीति, पूर्व उपप्रधानमंत्री सीकर से बने थे सांसद

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती 25 सितंबर को मनाई जा रही है। इनेलो यह जयंती कैथल में मनाएगी तो जजपा राजस्थान के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उसी दिन सीकर में मनाएगी। यह पहली बार हो रहा है कि जब चौधरी देवीलाल का कुनबा प्रदेश से बाहर उनकी जयंती मना रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला की राजनीतिक राहें अलग होने के बाद भी जयंती प्रदेश के अलग अलग जिलों में मनाई जाती रही है।

जजपा ने दिया किसान विजय सम्मान रैली का नाम
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के चलते जजपा की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है। जजपा ने किसानों को रिझाने के लिए इसे किसान विजय सम्मान रैली का नाम दिया है। इनेलो हर साल इसे सम्मान रैली के नाम से मनाती आ रही है।

तीन दिन के दौरे पर डिप्टी सीएम
हरियाणा के डिप्टी सीएम पिछले तीन दिनों से राजस्थान के दौरे पर चले रहे हैं। वे राजस्थान में JJP के पार्टी कार्यालय खोल रहे हैं। साथ ही नेताओं को जॉइनिंग करवाकर उन्हें किसान विजय सम्मान रैली का निमंत्रण दे रहे हैं।

चौधरी देवीलाल लड़ चुके हैं सीकर से चुनाव
जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले का चयन किया। सीकर लोकसभा क्षेत्र से 1989 में चौधरी देवीलाल सांसद रह चुके हैं। 1989 के लोकसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से तीन जगहों से चुनाव लड़ा। पंजाब में वे चुनाव हार गए, लेकिन हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के सीकर लोकसभा से वे चुनाव जीत गए। एक जगह से उन्हें त्यागपत्र देना था, इसलिए उन्होंने रोहतक से इस्तीफा दे दिया। वे सीकर से जीतकर देश के उपप्रधानमंत्री बने थे।

इनेलो ने इन्हें दिया निमंत्रण
इनेलो ने 25 सितंबर की सम्मान दिवस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कॉमरेड सीताराम येचुरी, जयंत चौधरी, अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, सांसद हनुमान बैनीवाल, जनता दल नेता केसी त्यागी को निमंत्रण दिया गया है।