रेवाड़ी में किन्नरों के दोनों गुटों पर FIR:16 नामजद; दोनों पक्षों में झज्जर चौक पर हुआ था खूनी संघर्ष, एरिया को लेकर विवाद

हरियाणा में रेवाड़ी शहर के झज्जर चौक पर बीच बाजार किन्नरों के दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष के बाद सिटी पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया है। हमले में 5 लोग घायल हुए थे, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे PGI रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

काफी समय से एरिया को लेकर चली आ रही रंजिश
बता दें कि रेवाड़ी में किन्नरों के दो ग्रुप हैं। इनमें एक ग्रुप की अगुवाई रुकसार और दूसरे की काजल करती है। दोनों में एरिया को लेकर लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के एरिया में घुसकर बधाई मांगने का आरोप लगाते रहे है।

इसी के चलते कई बार दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है। 20 दिन पहले तीज के त्योहार पर भी नई आबादी मोहल्ले में झगड़ा हुआ था।

झज्जर चौक पर आमने-सामने हुए दोनों गुट
दरअसल, शुक्रवार को रेवाड़ी शहर के व्यस्तम झज्जर चौक पर रुकसार और काजल ग्रुप के किन्नर आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद बीच सड़क खून-खराबा हुआ और दोनों पक्षों के 5 किन्नरों को चोट आई। इसमें बंटी नाम एक किन्नर की हालत गंभीर होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियार से हमला कर पैसे छीनने का आरोप लगाया है।

दोनों पक्षों पर FIR
रुकसार ग्रुप की तरफ से सिटी पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में इन्द्रा कॉलोनी निवासी किन्नर प्रीत ने बताया कि वह अपनी साथी फना, अंकिता उर्फ अनिकेत व अन्य के साथ झज्जर चौक से फ्लाईओवर की तरफ जा रहे थे। तभी झज्जर चौक पर उन्हें काजल ग्रुप के बंटी, संजू, अन्नू, अंजली, तब्बू, राधिका, सीमा व ज्योति के अलावा अन्य किन्नरों ने रोक लिया और उनकी गाड़ी को तोड़ते हुए उन पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

जिसमें प्रीत, फना और अंकिता उर्फ अनिकेत को चोटें आई। आरोप है कि इस दौरान उनके बधाई के 50 हजार रुपए व सोने की चेन भी छीन ली। सिटी पुलिस ने काजल ग्रुप के 9 किन्नरों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 324, 341, 379बी, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सैलून पर बधाई मांगने पहुंचे थे
वहीं दूसरी पक्ष काजल ग्रुप की तरफ से किन्नर बंटी ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह अपने साथी किन्नरों के साथ नाईवाली चौक से दीपावली के त्योहार की बधाई मांगते हुए झज्जर चौक पर एक सैलून पर बधाई मांगने पहुंचे थे। आरोप है कि तभी रुकसार ने अपने ग्रुप के किन्नरों अनिकेत उर्फ अंकिता, फना, प्रीत, सनम उर्फ अमित, सपना, सतीश उर्फ डीपी को वहां गाड़ियों में भेज दिया और उन पर हमला करा दिया।

30 हजार रुपए भी छीन लिए
आरोपियों ने उन पर तेजधार हथियार से हमला किया, जिसमें बंटी को गंभीर चोटें आई और बधाई के करीब 30 हजार रुपए भी छीन लिए। गंभीर रूप से घायल बंटी को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सिटी पुलिस ने किन्नर बंटी की शिकायत पर आरोपी अनिकेत उर्फ अंकिता, फना, प्रीत, सनम उर्फ अमित, रुकसार, सपना, सतीश उर्फ डीपी के खिलाफ धारा 323, 34, 379बी, 506 तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।