भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म:MP-छत्तीसगढ़ के कैंडिडेट्स पर चर्चा हुई; G20 की सफलता के लिए PM मोदी का सम्मान हुआ

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। भाजपा मुख्यालय में हुई मीटिंग में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नाम पर चर्चा हुई। इसके अलावा G20 समिट के सफल आयोजन के लिए PM मोदी का सम्मान किया गया।

भाजपा कार्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मीटिंग में पीएम मोदी की लीडरशिप की सराहना में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होने की संभावना है।

G20 समिट के सफल आयोजन के लिए PM मोदी का सम्मान

भाजपा कार्यालय पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर स्वागत किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मीटिंग में पीएम मोदी की लीडरशिप की सराहना में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

इस बैठक के बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा होने की संभावना है।

अगस्त में भाजपा ने एमपी के लिए 39 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी
अगस्त में हुई मीटिंग में भाजपा ने पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर एमपी के लिए 39 कैंडिडेट्स और छत्तीसगढ़ के लिए 21 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की थी। वहीं, कांग्रेस ने दोनों ही राज्यों के लिए अभी तक कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी नहीं की है।

मध्य प्रदेश की पहली सूची…

एमपी की उन सीटों का ऐलान, जहां पिछला चुनाव भाजपा हारी थी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। ये सभी वो सीटें है जहां अभी कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें है, जहां बीजेपी लगातार दो बार से चुनाव हार रही है।

भोपाल मध्य से ध्रुवनारायण सिंह और भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है। इंदौर के राऊ से मधु वर्मा को मैदान में उतारा गया है। भिंड के गोहद से लाल सिंह आर्य को टिकट दिया गया है। जबकि पिछोर सीट से प्रीतम लोधी को मैदान में उतारा गया।