मानूसन ने वापस जाते-जाते पूरे देश को एक बार फिर से भिगो दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश होगी। वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यूपी में अगले तीन दिन यानी 17 सितंबर तक तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं एमपी में 18 सितंबर तक खूब पानी बरसेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो 24 सितंबर तक रहेगा। वहीं दिल्ली-हरियाणा में शुक्रवार सुबह से बारिश हो रही है।
वहीं बिजनौर में नेपाल से आ रही फ्रेंडशिप बस मंडावली इलाके के कोटावाली नदी पर बारिश के पानी में फंस गई। नदी का पानी उफान पर था। बस में 53 यात्री सवार थे। जिन्हें पोकलेन जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया।