गुरुग्राम में फर्जी सिम कार्ड गिरोह का भंडाफोड़:बिना कागजातों के विदेशियों को देते थे मोबाइल सिम; 10 लाख रुपए-17 चालू सिम बरामद

हरियाणा के गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने विदेशियों को बिना कागजात के सिम उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिस मकान में रेड कर इनको पकड़ा गया, वहां से बड़ी संख्या में सिम कार्ड और कैश व विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। पुलिस छानबीन कर रही है कि ये किन कागजातों से विदेशियों को सीएम कार्ड उपलब्ध करा रहे थे।

गुरुग्राम सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी की गुरुग्राम के सेक्टर 39 के मकान नंबर 408 की पहली मंजिल पर बिना कागजात के फर्जीवाड़ा करके विदेशियों व अन्य लोगों को मोबाइल सिम कार्ड उपलब्ध कराई जा रही है। इसके बाद एक रेडिंग टीम तैयार की गई। पुलिस के साथ मिल कर मौके पर छापा मारा तो एक व्यक्ति 4/5 सिम कार्ड लिए हुए था।

पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद मुकीम बताया। वह फैजल एनक्लेव दक्षिण दिल्ली का रहने वाला है और गुरुग्राम के सेक्टर 39 में किराए पर रहता है। उसने बताया की वह बिना कागजात के 600 से 1000 रुपए में वोडाफोन व एयरटेल की सिम अपने साथी मुमताज अहमद के साथ मिलकर बेचता है।

रेड के दौरान टीम ने मकान से 17 वोडाफोन व एयरटेल की चालू हालत में सिम कार्ड बरामद किए। साथ ही भारतीय करेंसी के 6 लाख 43 हजार 500 रुपए और 4 लाख की विदेशी मुद्रा (4724 यूएस डालर) बरामद की। पुलिस छानबीन कर रही है कि ये आरोपी कितने लोगों को बिना कागजात के सिम कार्ड बेच चुके हैं। वही किन के कागजातों पर ये सिम इश्यू करवाते थे, ये भी जांच के बाद ही साफ होगा।