महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग भर्ती:सरकारी आर्ट्स कॉलेज में वैकेंसी, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 3 अक्टूबर तक करें अप्लाई

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने कला निदेशालय के तहत सरकारी कला महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 03 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 94

आयु सीमा

सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 03 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष से अधिक और 38 वर्ष से कम होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

संबंधित शाखा में फर्स्ट क्लास के साथ ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री या दोनों में से किसी एक डिग्री में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ में पीएचडी और दो साल का कार्य अनुभव जरूरी।

एप्लिकेशन फीस

असिस्टेंट प्रोफेसर
सामान्य वर्ग : 394 रुपये
अन्य : 294 रुपये

एसोसिएट प्रोफेसर
सामान्य वर्ग : 719 रुपये
अन्य : 449 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं।
  • ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन सिस्टम’ पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके​​​​​ लॉगइन करें।
  • पद चुनें, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
  • एक कॉपी डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।