रोहतक का पहलवान सर्बिया रवाना:वर्ल्ड चैंपियनशिप में 22 सितंबर को मनीष कुंडू का मुकाबला; देश को मेडल की आस

हरियाणा के रोहतक के गांव सुंदरपुर निवासी पहलवान मनीष कुंडू अब सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेगा। उनका पहला मुकाबला सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में 22 सितंबर को होगा। इसके लिए मनीष काफी समय से अभ्यास में लगे हैं और कुश्ती के बेहतरीन दांव पेच सीखे हैं। पहलवान देश से सर्बिया के लिए रवाना हो गया है।

मनीष कुंडू ने कैडेट्स एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप व कैडेट्स वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में मेडल जीते हैं। वहीं जूनियर की एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप व वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। वहीं 2021 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लिया था और बेहतर प्रदर्शन किया।

ओलिंपिक में क्वालीफाई के लिए ले रहा भाग
अब मनीष कुंडू सर्बिया में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेगा। यह प्रतियोगिता ओलिंपिक में क्वालीफाई करने के लिए आयोजित की जा रही है। वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए मनीष काफी समय से पसीना बहा रहा था, ताकि वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाल सके।

60 किलोग्राम में भाग लेता है मनीष
मनीष कुंडू द्रोणाचार्य कुश्ती अकादमी, सुंदरपुर का पहलवान है। जो विश्व चैम्पियनशिप के लिए सर्बिया में जाने के लिए रवाना हो चुका है। पहलवान मनीष कुंडू ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता के 60 किलो भार वर्ग में खेलते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा। सभी ने मनीष को गोल्ड मेडल जीतकर आने की अग्रिम शुभकमानाएं दी।