हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों ने फिरौती न देने पर एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए। सिर में इतनी चोट मारी की उसके सिर पर डॉक्टरों को 60 टांके लगाने पड़े हैं। साथ ही बदमाश 4 हजार रुपए कैश गल्ले से छीन ले गए।
करीब डेढ़ माह पहले बदमाशों ने उससे डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उसने यह रकम नहीं दी। गंभीर रूप से घायल होटल मालिक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी बदमाश महेश सैनी के गैंग से जुड़ा हुआ है।
होटल खोलते ही मांगी फिरौती
रेवाड़ी जिले के गांव हुसैनपुर निवासी पूर्व सरपंच के बेटे युद्धवीर ने बताया कि उसने पिछले माह 10 अगस्त को अपने गांव से कुछ दूर आगे गांव हरीनगर में नारनौल रोड पर कनिष्क नाम से होटल खोला था। होटल खोलने के 3 दिन बाद ही 13 अगस्त को उनके ही गांव के बदमाश सतपाल उर्फ लल्लू ने उसके होटल पर आकर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। उस समय झगड़ा भी हुआ था। लेकिन मामला गांव से जुड़ा होने के कारण पंचायती तौर पर रफा-दफा हो गया था।
होटल पर आते ही धावा बोल दिया
युद्धवीर के पिता नरेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात उनका बेटा 9 बजकर 40 मिनट अपने होटल में बैठा हुआ था। तभी बाइकों पर सवार होकर सतपाल उर्फ लल्लू, गांव नारायणपुर निवासी जतिन, राजपुरा निवासी कृष्ण उर्फ फौजी के अलावा मनोज नाम का बदमाश उनके होटल पर आया। बदमाशों ने आते ही युद्धवीर पर लाठी-डंडों, रॉड, चाकू और हैडपंप की हत्थी से हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए युद्धवीर होटल से निकलकर घर की तरफ भागा। कुछ दूर आगे ही बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा।
पिता पहुंचे तो लहूलुहान हालत में पड़ा था बेटा
नरेश कुमार के मुताबिक, जब भीड़ भड़ने लगी तो बदमाश युद्धवीर को गंभीर रूप से घायल कर भाग गए। आरोपी होटल से 4 हजार रुपए कैश भी छीन ले गए। नरेश ने बताया कि वे सूचना पाकर गांव के ही एक शख्स को साथ लेकर होटल पर पहुंचे, जहां पर कुछ दूर आगे उनका बेटा युद्धवीर लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था।
उनके बेटे के दोनों हाथ-पैर तोड़ दिए। उसके सिर पर 60 टांके आए है। रात में ही युद्धवीर को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुरा थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर 4 नामजद बदमाशों पर धारा 323, 324, 379बी, 387, 506, 34 आईपीसी के अलावा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
सतपाल पर कई आपराधिक मामले दर्ज
घायल युद्धवीर के पिता नरेश ने बताया कि उनके बेटे पर हमला करने वाला सतपाल उर्फ लल्लू महेश सैनी गैंग से जुड़ा हुआ है। उस पर 14-15 आपराधिक मामले दर्ज है। वर्ष 2021 में उसने गांव के ही कुलदीप नाम के शख्स से रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर उस पर भी जानलेवा हमला किया था। कई मामलों में जेल में बंद रहने के बाद कुछ समय पहले ही वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है।