AIMA MAT 2021: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, पढ़ें डिटेल

ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने MAT 2021 के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी थी। ऐसे में जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, mat.aima.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, mat.aima.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर फ्रेश कैंडिडेट टू क्रिएट लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज कर सबमिट करें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरिफाई करें। इसके बाद कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी ई-मेल आईडी, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ भर कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद, अपना फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का आयोजन 20 फरवरी, 2021 को किया जाना है। इसके लिए एडमिट कार्ड 16 फरवरी को शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) एक राष्ट्रीय स्तर की मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा है, जो 600 से अधिक बी-स्कूलों में एमबीए / पीजीडीएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। MAT 2021 के लिए फरवरी सेशन की परीक्षा सीबीटी (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इंटरनेट आधारित परीक्षा (IBT) और पेन-पेपर आधारित परीक्षा (PBT) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लॉगइन करें।