ऑनलाइन डेस्क। APPSC SI Recruitment 2021: राज्य पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) ने सिविल पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्यूनिकेशन) और सब-इंस्पेक्टर (रेडियो टेक्निशियन) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में 8 फरवरी 2021 को जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है और उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, appsc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 निर्धारित की गयी ह
कौन कर सकता है आवेदन?
एपीपीएससी एसआई भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन में बीई / बीटेक या फिजिक्स या केमिस्ट्री या मैथमेटिक्स विषयों के साथ स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन पात्र है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 15 मार्च 2021 को 21 वर्ष से कम और 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों पुरुष उम्मीदवारों हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 157 सेमी होनी चाहिए। हालांकि, एपीएसटी क्षेत्रों के लिए हाईट में छूट दी गयी है। इसी प्रकार पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 79 सेमी और फुलाव के साथ 84 सेमी कम से कम होना चाहिए। शारीरिक मानकों और शारीरिक परीक्षण की अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। पहले चरण स्टेज 1 में उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जानी है। इसके बाद स्टेज 2 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा विस्तृत उत्तरीय होगी। इसके बाद स्टेज 3 में इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है।