योगी की SP को फटकार…अपराधियों की आरती उतार रहे थे:छात्रा का दुपट्‌टा खींचने की घटना का 7 बार किया जिक्र, गोकशी पर SP हाथरस को हिदायत

CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था पर अब तक की सबसे बड़ी मीटिंग बुलाई। प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तान और कमिश्नरेट के अधिकारियों से लेकर सीओ और थानेदार तक से योगी ने बात की। लापरवाही करने वालों को CM योगी ने फटकार भी लगाई। सोमवार शाम 7 बजे से शुरू हुई मीटिंग 3 घंटे 10 मिनट तक चली। अंबेडकरनगर में पिछले दिनों छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद मौत मामले में योगी बहुत नाराज दिखे।

अंबेडकरनगर में छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने में कार्रवाई में देरी की वजह पूछी। इस पर SP के तर्क से योगी संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा, अगर शासन से निर्देश न दिए गए होते तो क्या तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे। आगरा और सुल्तानपुर की घटना पर भी योगी ने नाराजगी जताई। हाथरस में गोकशी को लेकर SP के दिए तर्क पर जमकर क्लास लगाई।

फिलहाल, CM की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सबसे महत्वपूर्ण मामला महिला सुरक्षा रहा। शारदीय नवरात्रि से शुरू होने वाले मिशन शक्ति अभियान को लेकर भी CM योगी ने सभी पुलिस के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

7 बार अंबेडकरनगर की घटना का जिक्र… CM फटकारते रहे
CM योगी ने अंबेडकरनगर जिले की घटना का जिक्र बार-बार किया। घटना में जिस तरीके से छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने और फिर टक्कर के बाद उसकी मौत हुई… SP द्वारा लापरवाही बढ़ती गई… सीएम ने इसे बहुत गंभीरता से लिया और जमकर फटकार लगाई। CM योगी ने अंबेडकरनगर के SP अजीत कुमार सिन्हा से कहा- जब तक शासन ने निर्देश नहीं दिया, तब तक तुम अपराधियों की आरती उतार रहे थे। CM ने मीटिंग में करीब सात बार अंबेडकरनगर की घटना का जिक्र किया। ऐसी लापरवाही दोबारा ना हो, इसकी सख्त हिदायत दी।

CM: इतनी सख्ती के बाद गोकशी कैसे हो रही?
SP हाथरस: सर, 30 किलो ही तो ले जा रहे थे।….यूपी के हाथरस जिले में गोकशी की कई घटनाओं की शिकायत CM ऑफिस तक पहुंची। मीटिंग में योगी ने SP हाथरस से पूछा- इतनी सख्ती के बावजूद गोकशी कैसे हो रही है? एसपी हाथरस देवेश कुमार पांडेय ने जवाब दिया कि सर, 30 किलो ही तो ले जा रहे थे। CM योगी SP का जवाब सुनकर सन्न रह गए। उन्होंने कहा- गोमांस और गोकशी की घटनाएं हो ही कैसे रही हैं? 30 किलो गोमांस भी तो किसी गाय से काट कर निकला गया होगा। ऐसी लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

बलरामपुर-महाराजगंज के SP को फटकारा, पुलिसिंग फेल बताई
यूपी सरकार का मिशन शक्ति अभियान बलरामपुर जिले के देवीपाटन मंदिर से हर साल नवरात्रि के दिन शुरू होता है। 15 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और मिशन शक्ति अभियान से पहले प्रदेश के छोटे जिलों में लूट की घटनाओं पर योगी नाराज दिखे। बलरामपुर-महाराजगंज जिले के SP को फटकारते हुए योगी ने कहा- छोटे जिलों में लूट की घटनाएं कैसे हो रही हैं? छोटे जिलों में लूट की घटनाओं के होने का मतलब है कि जिले की पुलिसिंग फेल है। जब जिले के कुछ चौराहों को नहीं सुरक्षित किया जा सकता है तो पुलिस की चेकिंग अभियान में भी खानापूर्ति की जा रही है।

चंदौली में हत्या केस में 30% ही कार्रवाई पर नाराजगी
चंदौली जिले के SP को इसलिए फटकार लगाई, क्योंकि उनके जिले में दर्ज रिकॉर्ड बता रहे थे कि हत्या के 100% में से 30% ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की। योगी ने जब फटकार लगाई तो SP ने कहा कि जिले में पेशबंदी को लेकर कई हत्या के मुकदमे दर्ज किए गए। कुछ मामले तो ऐसे हैं कि सांप काटने की वजह से हुई मौत में भी लोगों ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है। योगी ने कहा कि जल्द से जल्द इन मामलों को विवेचना करके निपटाएं।