प्रभास की अगली फिल्म सालार लगातार टलती ही जा रही है। पहले यह 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। इसके लिए विदेशों में रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग तक हो गई थी पर फिर अचानक मेकर्स ने अनाउंस किया कि यह फिल्म तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। वजह यह थी कि इसके VFX पर काम बाकी था।
इसके बाद से चर्चा थी कि फिल्म नवंबर 2023 में रिलीज की जा सकती है।
फिल्म का इस साल रिलीज हो पाना मुश्किल
अब बाॅलीवुड हंगामा के सूत्रों की मानें तो यह फिल्म इस साल रिलीज नहीं हो पाएगी क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील इसके क्लाइमैक्स को री-शूट करने का प्लान कर रहे हैं। इसके लिए वो अपनी टीम के साथ हैदराबाद भी पहुंच चुके हैं। वे यहां 10 दिनों तक कुछ शॉट री-शूट करेंगे।
प्रोड्यूसर्स ने प्रशांत की बात मानकर बढ़ाया बजट
सूत्रों की मानें तो, ‘प्रशांत ने जब पूरी फिल्म देखी तो वो इसके कुछ शॉट से खुश नहीं थे। उन्हें लगा कि क्लाइमैक्स के कुछ शॉट को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर्स से बात की तो उन्होंने प्रशांत का सपोर्ट करते हुए फिल्म का बजट बढ़ा दिया।
600 VFX शॉट पर होना है काम
अब फिल्म के इस री-शूट के अलावा पहले से ही अटके पड़े 600 VFX शॉट पर काम होना है। ऐसे में फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो पाना भी मुश्किल नजा आ रहा है। प्रशांत इसके फाइनल एडिट के बाद ही इसकी रिलीज डेट अनाउंस करेंगे।
आदिपुरुष जैसा हाल नहीं चाहते मेकर्स
प्रभास की इस फिल्म को लेकर मार्केट में बहुत बज है। वजह है कि प्रभास इससे एक बार फिर से एक्शन अवतार में लौट रहे हैं। दूसरी तरफ इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले प्रशांत नील की पिछली दो फिल्में ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थीं। इसके अलावा सालार को डिस्ट्रिब्यूटर्स मुंह मांगा पैसा देने के लिए भी तैयार हैं। यह भी एक वजह है कि मेकर्स इस फिल्म पर डिटेल वर्क कर रहे हैं। वो नहीं चाहते कि इस फिल्म का हाल प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ जैसा हो।
केजीएफ से लिंक हो सकती है सालार
फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसका टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है। इसे देखने के बाद कई लोग यह कयास लगा रहे हैं कि सालार को प्रशांत नील अपनी दूसरी फिल्म ‘केजीएफ’ से लिंक करेंगे।