हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद हाउस की बैठक होगी। इस मीटिंग पेमेंट अप्रूवल कमेटी के लिए 31 पार्षदों में से एक सदस्य का चुनाव भी कराया जाएगा। कमेटी का चुनाव आसान नहीं दिख रहा, क्योंकि दो धड़े सीधे आमने-सामने हैं। इतना ही नहीं 7 माह बाद होने वाली हाउस की इस बैठक से शहर से विकास कार्यों को रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
हंगामे के आसार
पहले ये बैठक 26 सितंबर को होनी थी, लेकिन उसी दिन ग्रीवेंसिज कमेटी की मीटिंग होने की वजह से इसे 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था। आज होने वाली बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना है। हंगामा पेमेंट अप्रूवल कमेटी को लेकर ही नहीं, बल्कि शहर से जुड़े विकास कार्यों को लेकर भी हो सकता है। काफी समय से पार्षद हाउस की मीटिंग बुलाने की मांग करते आ रहे थे।
हाउस में स्ट्रीट लाइटें मिलने पर फोकस
आज होने वाली हाउस की मीटिंग में पेमेंट अप्रूवल कमेटी के बाद यदि सबसे अधिक निगाह किसी मुद्दे पर है तो वह स्ट्रीट लाइटें हैं। नगर परिषद के एजेंडे में भी सरकार द्वारा अधिकृत एजेंसी से लाइटें खरीदना शामिल हैं। बता दें कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राज्य में नगर निकायों के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइटों की खरीद के लिए दो एजेंसियां निर्धारित की हैं।
रेवाड़ी समेत 13 जिलों के लिए बहादुरगढ़ के प्रकाश नगर स्थित सूर्या रोशनी एजेंसी को अधिकृत किया गया है। शहरों को लाइटें अलॉट भी कर दी गई हैं। 4 माह पहले रेवाड़ी नगर परिषद को 2420 लाइटें अलॉट हुईं। इसके अलावा बावल के लिए 1375 व धारूहेड़ा नपा के लिए 482 लाइटें आवंटित की गई थी। निर्धारित एजेंसी से ही निकायों द्वारा उक्त लाइटों की खरीद की जाएंगी। पुरानी ठीक होने और नई लाइटें लगने का इंतजार शहर को है।
एजेंडा में पुराने बिंदू शामिल होंगे
26 सितंबर की बैठक के लिए सूचना जारी की गई तो उसमें एजेंडा भी दिया गया था। उस एजेंडे में मुख्य रूप से पिछली मीटिंग की पुष्टि, सरकार द्वारा अनुबंधित फर्म से नई स्ट्रीट लाइट खरीदने बारे, नई स्ट्रीट लाइट के लिए आवश्यक बैंड, कल्पि व अन्य सामान की खरीद, ट्रैफिक लाइटों की रिपेयरिंग, भाड़ावास गेट का जीर्णोद्धार, नगर परिषद के तीनों गेटों का जीर्णोद्धार, शहर के मुख्य एंट्री पर स्वागत गेट बनाने, पेमेंट कमेटी का गठन करने आदि मुद्दे शामिल थे। अब जारी की गई सूचना में एजेंडा नहीं दिया गया है। पार्षदों के अनुसार सिर्फ मीटिंग की तिथि व समय बदला है। इसलिए एजेंडा 26 सितंबर की बैठक का ही होगा।