अंबाला की कॉस्मैटिक्स-ज्वेलरी शॉप में 5 लाख की चोरी:15 फुट की सीढ़ी लगा फर्स्ट फ्लोर पर चढ़े; वहां का शीशा तोड़कर अंदर घुसे

हरियाणा के अंबाला कैंट में शातिर चोर कॉस्मैटिक्स एंड ज्वेलरी शॉप में सेंध लगा 5 लाख से अधिक का सामान ले उड़े। शातिर चोरों ने 15 फीट ऊंची सीढ़ी लगा फर्स्ट फ्लोर का शीशा तोड़ा और उसके बाद दीवार तोड़ अंदर घुसे। घटना अंबाला कैंट के करधान रोड पर महक कॉस्मैटिक्स एंड ज्वेलरी की है। महेश नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूजा विहार अंबाला कैंट निवासी अनु रानी ने बताया कि उसकी DAV रीवर साइड स्कूल के सामने करधान रोड पर महक कॉस्मैटिक्स एंड ज्वेलरी की दुकान है। शातिर चोर सोमवार-मंगलवार की रात पहली मंजिल का शीशा तोड़कर सीढ़ी लगा अंदर घुसे। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर पर आने के लिए दरवाजा तोड़ा।

दुकान में 2 घंटे तक चोरी करते रहे चोर
अनु ने बताया कि दुकान में से 5 लाख से अधिक का सामान चोरी हुआ है। दुकान में घुसते ही चोर ने सीसीटीवी कैमरों से DVR का कनेक्शन काटा। चोर रात 2 बजे घुसे थे, जिन्होंने तड़के 4 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने 2 घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के दोनों कैश काउंटर तोड़े, जिसमें से 40 हजार रुपए कैश चोरी कर लिया। इसके अलावा दुकान में लगभग 1.50 लाख का पीतल का सामान, आर्टिफिशियल समेत अन्य छोटा-मोटा सामान चोरी कर ले गए।

पहचान न हो DVR का सेटअप भी उठा ले गए
अनु ने बताया कि चोर गल्ले से डेबिट व क्रेडिट कार्ड, कॉस्मैटिक्स का सामान और लैपटॉप ले उड़े। किसी को शिनाख्त न हो इसलिए DVR और कैमरे का पूरा सेटअप भी चोरी करके ले गए। आरोपियों ने दुकान के फर्नीचर के सामान को भी नुकसान पहुंचाया। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। अज्ञात चोरों के खिलाफ महेश नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।