वर्ल्ड कप सीरीज, पार्ट-9:बारिश में रद्द हुए 4 वॉर्म-अप मैच, 3 के ओवर कम करने पड़े; क्या टूर्नामेंट भी चढ़ेगा बारिश की भेंट?

वनडे वर्ल्ड कप कल यानी 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, लेकिन प्रिपरेशन के लिए होने वाले 10 में से 7 वॉर्म-अप मैच बारिश से प्रभावित रहे। 4 मुकाबले रद्द हुए, वहीं 3 में ओवर कम करने के बाद ही नतीजा संभव हो सका। महज 3 में पूरे 50-50 ओवर का खेल संभव हो सका।

भारत के दोनों ही वॉर्म-अप मैच पानी की भेंट चढ़ गए। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि कहीं एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप का मजा भी बारिश की वजह से खराब तो नहीं हो जाएगा। जिन 10 शहरों में वर्ल्ड कप के मैच होंगे दैनिक भास्कर ने उन शहरों के मौसम विभाग से संपर्क कर डिटेल्स निकाली कि टूर्नामेंट के दौरान वहां मौसम की क्या स्थिति रहने वाली है।

15 अक्टूबर तक लौटते मानसून का असर खत्म होगा
मौसम विभाग ने कहा, ‘मानसून 15 अक्टूबर तक भारत से चला जाएगा और ज्यादातर मैचों पर बारिश का बड़ा खतरा नहीं रहेगा। भारत के नॉर्थ ईस्ट और समुद्र के पास स्थित साउथ इंडियन इलाकों में इस दौरान नॉर्मल से ज्यादा बारिश की संभावना रहेगी। फिलहाल प्रशांत महासागर पर ‘अल नीनो’ तूफान की स्थिति बनी हुई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि वेदर पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा और बारिश भी होगी तो कम ही होगी।

अब शहरों के हिसाब से जानते हैं कि मैच के दौरान वहां बरसात की क्या स्थिति रहेगी…

1. अहमदाबाद में साफ रहेगा मौसम
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 5 मैच होंगे। इनमें इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच, भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला और टूर्नामेंट का फाइनल शामिल है।

  • अहमदाबाद मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया, ‘5 अक्टूबर को पहले मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, इस दिन शहर के कुछ हिस्सों में हलके बादल छाए रहेंगे। तापमान 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 2 और 3 अक्टूबर को थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी दिखी, लेकिन 4 अक्टूबर से बारिश की संभावना बेहद कम हो जाएगी।
  • 14 अक्टूबर को यहां भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा। इस दिन भी बारिश की संभावना नहीं होगी। बादल छाए रहेंगे और तापमान 22 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
  • 4 नवंबर को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मैच होगा। इसमें भी बारिश की संभावना नहीं है। तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि स्टेडियम के आसपास करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
  • अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच मैच 10 नवंबर को और फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा। दोनों ही मैचों में बारिश की संभावना नहीं है।

2. चेन्नई के मैचों पर रहेगा बारिश का साया
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाएंगे। सभी अक्टूबर में ही होंगे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच इसी मैदान पर खेलेगी।

  • चेन्नई के इंडियन मेटेओरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बताया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। तापमान 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। शहर में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
  • न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में 13 अक्टूबर को मैच होगा। इस दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के दौरान भी बादल छाए रहने की संभावना है।
  • 23 अक्टूबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच मैच होगा। इस दौरान दोपहर के बाद बारिश हो सकती है। 27 अक्टूबर को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा। इस दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं रहेगी।

3. हैदराबाद में पाकिस्तान के 2 मैच, यहां बारिश नहीं होगी
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 3 मैच होंगे, इनमें से 2 पाकिस्तान के रहेंगे। यहां 2 वॉर्म-अप मैच खेले गए, दोनों में ही बारिश नहीं हुई।

  • हैदराबाद मौसम विभाग के ड्यूटी अधिकारी ने बताया, ‘6 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दिन टेम्परेचर 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि तेलंगाना के कुछ इलाकों में बरसात हो सकती है, लेकिन हैदराबाद में बारिश की संभावना नहीं है।’
  • 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड के बीच मैच होगा। इस दिन 22 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच टेम्परेचर रहेगा और बारिश की संभावना नहीं रहेगी। अगले ही दिन यहां पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच भी होगा, इस दिन भी बारिश की संभावना नहीं है।

4. धर्मशाला में एक मैच पर बारिश का खतरा
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित स्टेडियम में लीग स्टेज के 5 मैच होंगे। इनमें 3 मैच दिन के रहेंगे, वहीं 2 मुकाबले डे-नाइट होंगे।

  • मौसम का अनुमान लगाने वाली प्राइवेट संस्था स्काईमेट के अनुसार, ‘7 अक्टूबर को बांग्लादेश-अफगानिस्तान मैच के दौरान टेम्परेचर 21 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।’
  • 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच होगा। इस दिन टेम्परेचर 21 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, बादल साफ रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
  • 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड के बीच मैच होगा। एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक, इस दिन हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। टेम्परेचर 16 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, शहर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
  • 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच मैच होगा। दोनों ही दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, टेम्परेचर 9 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

5. बेंगलुरु में अब तक 2 वनडे रद्द हुए, लेकिन वर्ल्ड कप में बारिश की संभावना नहीं
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज के 5 मैच होंगे। 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां पहला मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु मौसम विभाग ने शुरुआती 2 मैचों में बारिश की संभावना पर जानकारी दी।

  • मौसम विभाग के अनुसार, ’20 अक्टूबर को टेम्परेचर 19 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बेहद कम है।’
  • 26 अक्टूबर को इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच मैच में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।
  • एक्यूवेदर वेबसाइट के अनुसार, ‘4 नवंबर को न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश की संभावना कम रहेगी।’