आमिर-संतोषी की फिल्म से पहले ‘जन्मस्थान’ शूट करेंगे सनी:कोर्टरूम ड्रामा में संजय दत्त से भिड़ते दिखेंगे एक्टर, 30 साल बाद साथ काम करेंगे दोनों

‘गदर 2’ की सुपर सक्सेस के बाद फिल्ममेकर्स के बीच सनी देओल की डिमांड है। इस वक्त उनके पास दो फिल्में ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ हैं। जहां ‘बॉर्डर 2’ को टी-सीरीज तो वहीं ‘लाहौर 1947’ को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

इसी बीच ट्रेड एक्सपर्ट्स का दावा है कि सनी ने इसके अलावा तीन से चार फिल्में कमिट की हुई हैं। वे ‘लाहौर 1947’ पर काम शुरू करने से पहले फिल्म ‘जन्मभूमि’ की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म को सनी ने गदर-2 की रिलीज से 5 महीने पहले साइन किया था।

बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में सनी के साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे। दोनों ने साथ में आखिरी बार 1993 में रिलीज हुई क्षत्रिय में काम किया था।

जन्मस्थान में वकील के रोल में नजर आएंगे
ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो सनी ने पांच महीने पहले ही फिल्म ‘जन्मस्थान’ का नैरेशन लिया था। यह एक कोर्ट-रूम ड्रामा है। इसका बैकड्राॅप राम जन्मभूमि मामले से जुड़ा हुआ है। सनी इसमें वकील के रोल में नजर आएंगे। इससे पहले सनी, राजकुमार संतोषी की फिल्म दामिनी में वकील के किरदार में नजर आए थे।

डायरेक्टर बोले- जल्द फ्लोर पर जाएगी फिल्म
इस फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा। फिल्म के निर्देशक मनोज नौटियाल ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे लगातार सनी देओल के टच में हैं।

मनोज ने कहा, ‘सनी बीते कुछ वक्त से यूएस में थे। उससे पहले वो लगातार ‘गदर 2’ की शूटिंग और प्रमोशन पर जुटे हुए थे। अब हम उनके फ्री होते ही इस फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की तैयारियां कर रहें हैं। हमने हाल ही में मीटिंग की है। सनी ने साफ तौर पर कहा है कि वो यह फिल्म कर रहें हैं।’

सनी के अपोजिट नजर आएंगे संजय दत्त
मनोज ने आगे बताया, ‘सनी फिल्म में वकील के रोल में हैं। इसमें उनके अपोजिट संजय दत्त नजर आएंगे। दोनों कोर्ट में एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे। सनी को तो हमने पांच महीने पहले साइन किया था। संजू से हम ढाई महीने पहले मिले थे।

हमने उन्हें भी साइनिंग अमाउंट दे दिया है। फिलहाल हम संजू सर की डेट्स की डिटेल ले रहे हैं। प्लान इसी नवंबर में शूटिंग करने का है।

सनी नहीं चाहते फिल्म से कोई आहत हो
इस बातचीत में डायरेक्टर ने बताया कि सनी ने यह फिल्म साइन करने से पहले कुछ बातें क्लीयर कट कह दी थीं। उन्होंने कहा था कि यह एक बेहद संजीदा विषय है और इसलिए वो नहीं चाहते कि फिल्म से किसी के भी सेंटिमेंट आहत हों।

उनकी इस डिमांड के बाद हमने स्क्रिप्ट पर काफी काम किया है। फिल्म में हम दिखाएंगे कि राम मंदिर पर फैसला करते वक्त कोर्ट आखिरकार किन सबूतों के आधार पर कन्वींस हुआ था।’

फिल्म के लिए टीम ने इस तरह की तैयारी

  • कोर्ट के सात हजार पन्नों के आदेश की डीप स्टडी की।
  • इस मामले पर कुल 42 किताबें लिखी गई हैं। टीम ने उनकी रिसर्च की।
  • हर सबूत पर दोनों पक्षों के वकीलों के तर्क और उन पर जज के बयान को साथ-साथ रखा ताकि एक सब्जेक्टिव कहानी बन सके।
  • कोर्ट के डॉक्यूमेंट्स से लेकर किताबें पढ़ने में कुल दो से ढाई साल लगे।
  • फिल्म में कहीं कोई नारेबाजी नहीं दिखाई जाएगी। यह तथ्यों पर आधारित एक पॉजिटिव फिल्म रहेगी।

फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें

  • शूटिंग मुंबई और यूपी के कई इलाकों में की जाएगी।
  • फिल्म में सिर्फ कोर्ट-रूम सीन हीं नहीं बल्कि कई पूर्व प्रधानमंत्रियों के पक्ष को भी दिखाया जाएगा।
  • एक्ट्रेस के नाम पर अभी विचार चल रहा है। जल्द ही उसकी अनाउंसमेंट होगी।