चंपत राय बोले-जिसे श्रीराम चुनेंगे, वही मूर्ति गर्भगृह में विराजेगी:रामलला की मूर्तियां नवंबर तक होंगी तैयार; मंदिर के फर्श में भरे जा रहे रंग…देखिए तस्वीरें

अयोध्या में भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा है। इसके गर्भगृह में रामलला बाल स्वरूप में विराजेंगे। 4 फीट 3 इंच की रामलला की मूर्तियां देश के बड़े मूर्तिकार तैयार कर रहे हैं। नवंबर तक रामलला की मूर्तियां बनकर तैयार हो जाएंगी। इनमें जो मूर्ति प्रभु श्रीराम चुनेंगे, वही मूर्ति गर्भगृह में स्थापित होगी। मूर्तियां कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकार बना रहे हैं।” ये बातें लखनऊ में सोमवार को रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहीं।

उन्होंने बताया, “मंदिर 3 मंजिला होगा। ग्राउंड फ्लोर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा होगी, जोकि बनकर तैयार हो गया है। अब उसमें अन्य किसी का प्रवेश वर्जित है। शेष मंदिर 380 फीट लंबा, 250 फीट चौड़ा बन रहा है। इसके अलावा निषाद राज, शबरी, अहिल्या, वाल्मीकि, वशिष्ठ की मूर्ति भी बनाई जा रही है।”

रंग मंडप को दिया गया फाइनल टच
इधर, राम मंदिर की 4 लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आईं हैं। पहली फोटो में राम मंदिर का सिंह द्वार और उसके आस-पास चल रहे निर्माण कार्य के साथ पहले तल के एक शिखर का कुछ हिस्सा दिख रहा है।दूसरी में रंग मंडप की नक्काशी को दिखाई गई है, जिसको पिंक सैंड स्टोन पर किया गया है। नक्काशी को फाइनल टच दिया जा चुका है।

तीसरी-चौथी में ग्राउंड फ्लोर की फर्श की फीनिशिंग करते कारीगर दिख रहे हैं। इसके साथ ही संगमरमर की फर्श में डिजाइन काटकर उसमें सुनहरे, काले और हरे रंग से रंगोली बना रहे हैं। जिन मकराना ​​​​​​पत्थरों पर नक्काशी चल रही है। उसे राजस्थान सरकार के सहयोग से विशेषज्ञों की टीम ने चुनकर मंगाया है।