अरिजीत ₹5 करोड़, एपी ढिल्लों का चार्ज ₹4 करोड़:सलमान- शाहरुख ₹3 करोड़ लेते हैं; जानें शादियों में परफॉर्म करने के लिए सेलिब्रिटीज की फीस

महंगी शादियों में सेलिब्रिटीज का परफॉर्म करना आम हो गया है। पांच मिनट की परफॉर्मेंस के लिए ये करोड़ों रुपए लेते हैं। इवेंट मैनेजर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक सलमान और शाहरुख जैसे स्टार्स शादियों में परफॉर्मेंस के लिए तीन करोड़ रुपए से ज्यादा चार्ज करते हैं।

रणवीर सिंह 1.75 करोड़ रुपए, वहीं रणबीर कपूर 1.5 करोड़ रुपए लेते हैं। आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की भी फीस 1.5 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि एक्टर्स की तुलना में सिंगर्स की डिमांड ज्यादा है। उनके चार्जेज भी एक्टर्स से ज्यादा हैं।

अरिजीत सिंह शादियों में कम ही परफॉर्म करते हैं। हालांकि वे जब भी परफॉर्म करते हैं उनका रेट सबसे ज्यादा हाई होता है। वे कम से कम 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इस वक्त एपी ढिल्लों की वैल्यू भी काफी ज्यादा है। शादियों में परफॉर्म करने के लिए वे 4 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

एक छोटे से बड़े लेवल का स्टार और सिंगर शादियों में परफॉर्मेंस के लिए कितने रुपए लेता है। उन्हें शादी के वेन्यू तक कैसे पहुंचाया जा सकता है। वे रहते कहां हैं, इन सभी सवालों को लेकर दैनिक भास्कर ने देश के कुछ मशहूर इवेंट मैनेजर्स और एक्सपर्ट्स से बात की-

सलमान- शाहरुख की फीस तीन करोड़ से ज्यादा
शादी के वक्त पहले यह बात होती थी कि केटरिंग-डेकोरेशन कैसा होगा, अब सीधे इस पर बात होती है कि आर्टिस्ट कौन आएगा। अब ये स्टार्स शादियों में आने के लिए कितने रुपए चार्ज करते हैं।

इवेंट मैनेजर्स बताते हैं, ‘देखिए ये बातें रिलेशन बेस्ड होती हैं, डिपेंड करता है कि हमारा उनसे संबंध कैसा है। मान कर चलिए अगर आपको शाहरुख या सलमान को बुलाना है तो तीन करोड़ से ज्यादा तो खर्च करने ही होंगे। इसके अलावा उनके ट्रैवल और रहने-खाने का इंतजाम अलग से करना होता है। उनकी टीम चार-पांच दिन पहले ही आकर पूरे वेन्यू को देखती है।’

सलमान- शाहरुख को अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं
इवेंट मैनेजर्स ने आगे कहा, ‘हमारे पास जितनी भी डिमांड आती है, उनमें शाहरुख-सलमान का नाम बहुत कम होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं है।

साल में दो से तीन ही शादियां ऐसी होती हैं, जिनमें ये परफॉर्म करते हैं। हमारे पास जो डिमांड आती है, उनमें गुरु रंधावा, मीका सिंह, हनी सिंह, नेहा कक्कड़ और अखिल सचदेवा जैसे सिंगर्स की संख्या ज्यादा होती है। बड़ी शादियों में इन्हें अफोर्ड किया जा सकता है।’

एपी ढिल्लों और दिलजीत 4 करोड़ लेते हैं, अरिजीत की फीस 5 करोड़ से ज्यादा
इस वक्त बड़ी शादियों में कौन सा सेलिब्रिटीज सबसे ज्यादा पैसा ले रहा है। जवाब में एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘एपी ढिल्लों नंबर वन हैं। एक शादी में परफॉर्म करने के लिए वे चार करोड़ रुपए ले रहे हैं। दिलजीत दोसांझ भी इतने ही अमाउंट के आस-पास लेते हैं।

हालांकि, अरिजीत सिंह इन सब से ऊपर हैं। वे कॉन्सर्ट के तो कम पैसे लेते हैं, लेकिन शादियों में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है। अरिजीत 5 करोड़ से भी ज्यादा चार्ज करते हैं। इसके अलावा गुरु रंधावा, बादशाह, हनी सिंह, मीका सिंह और नेहा कक्कड़ जैसे सिंगर्स 50 लाख रुपए से सवा करोड़ तक चार्ज करते हैं।’

एक्सपर्ट्स ने कहा है कि आज के वक्त में शादियों में बॉलीवुड स्टार्स की तुलना में सिंगर्स की डिमांड ज्यादा है। अरिजीत सिंह, एपी ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ जैसे सिंगर्स कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीज जैसे स्टार्स से कहीं ज्यादा पैसा ले रहे हैं।

ट्रैवलिंग के लिए चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करनी पड़ती है
शादियों में परफॉर्म करने के लिए सेलेब्स किन फैसिलिटीज की डिमांड करते हैं। उनकी जरूरतें क्या-क्या होती हैं। इन सवालों पर जानकारों ने कहा, ‘अगर आप शाहरुख-सलमान जैसे स्टार्स को लाइनअप करते हैं, तो आपको किसी भी कीमत पर एक चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करनी पड़ेगी।

इसके अलावा रहने के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट बुक करना होता है। इनकी पूरी टीम भी साथ चलती है, जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट, स्पॉटबॉय, बॉडीगार्ड्स, मैनेजर और 10-12 लोगों की टीम रहती है। इन सभी के लिए खास इंतजाम करना पड़ता है।

मामला तब खराब होता है जब आप फॉल्कन प्लेन की जगह 6 सीटर प्लेन भेज देते हैं। प्रेसिडेंशियल की जगह नॉर्मल सुइट बुक कर देते हैं। बिजनेस क्लास की जगह इकोनॉमी क्लास दे देते हैं। इससे सेलिब्रिटीज नाराज होते हैं और कभी-कभार बिना परफॉर्म किए चले जाते हैं।

सेलिब्रिटीज कभी भी ओवर डिमांड नहीं करते हैं। इनके बारे में गलत परसेप्शन बनाया गया है कि स्टार्स के बहुत नखरे होते हैं। उनकी जो डिमांड होती है, अगर पूरा करेंगे तो उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं होगी।’

उदित नारायण और अभिजीत जैसे सिंगर्स की अभी भी डिमांड, 25 से 50 लाख के बीच इनकी फीस
इस वक्त पुराने सिंगर्स की भी डिमांड बढ़ने लगी हैं। लोग इन पर भी पैसे खर्च करने को तैयार हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘आज कल शादियों में उदित नारायण, अभिजीत भट्टाचार्य और अनु मलिक जैसे पुराने लीजेंड्री सिंगर्स की काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसा नहीं है कि ये लोग कम पैसे चार्ज करते हैं। ये सभी 25 लाख से 50 लाख रुपए के बीच ले रहे हैं।’

सेलिब्रिटीज कैश में नहीं, ऑनलाइन पैसा लेना पसंद करते हैं
अभी हाल ही में रणबीर कपूर, सनी लियोनी और कपिल शर्मा जैसे बड़े सेलिब्रिटीज ने बेटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर की शादी अटैंड की थी। इसके बाद ये सारे सेलिब्रिटी ED के रडार पर आ गए। कहा गया कि उन्होंने सौरभ की शादी में परफॉर्मेंस के लिए जो पैसे लिए वो सारे हवाला और दो नंबर के थे।

जानकारों के मुताबिक, जितनी भी बड़ी कंपनीज हैं, वो कैश में लेन-देन करते ही नहीं हैं। सेलिब्रिटीज भी चेक या ऑनलाइन तरीके से ही पैसा लेना पसंद करते हैं। वो कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने की बात करते हैं। जाहिर है कि इससे करप्शन के चांसेज खत्म हो जाते हैं।’

मुकेश अंबानी के घर शादी में कितने पैसे खर्च होते हैं?
मुकेश अंबानी के बेटे और बेटी की शादी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक दिखाई दिया था। कई सेलिब्रिटीज ने उनके यहां परफॉर्म भी किया था। पूरे फंक्शन में कितने रुपए खर्च हुए होंगे, इस बारे में जानकारों ने कहा, ‘मुकेश अंबानी की बात अलग है। अगर मोटा-मोटी जोड़ा तो एक फंक्शन में उन्होंने 400 से 700 करोड़ खर्च किए हैं।

उन्होंने पूरे उदयपुर शहर को बुक किया था। इसके अलावा बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए वो 500 लोगों को यहां से लेकर सेंट मॉरिस, स्विट्जरलैंड गए थे। सोचिए सबके लिए चार्टर्ड प्लेन से लेकर रहने-खाने का कितना खर्चा आया होगा।’

कोविड के बाद सारे सेलिब्रिटीज ने अपनी फीस बढ़ाई
हिंदुस्तान में आदमी सिर्फ दो ही बार पैसे जेब से निकालता है, पहली बार जब वो घर बनाता है और दूसरी बार जब वो शादी करता है। भारत में शादी एक बहुत बड़ा सेलिब्रेशन होता है, जाहिर है कि हर कोई इसे ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

एक्सपर्ट्स ने कहा, ‘चाहे वो सलमान खान हो, रणवीर सिंह या जैकलीन फर्नांडीज, ये सभी शादियों में परफॉर्म करना चाहते हैं। वजह ये है कि इन शादियों से वे कम समय में ज्यादा पैसे कमा लेते हैं। ज्यादा कुछ प्रैक्टिस या तैयारियों की भी जरूरत नहीं होती।

कोविड के बाद बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स ने अपनी फीस दो से तीन गुना तक बढ़ा दिया है। पहले जो स्टार्स 30 लाख लेते थे, आज वो सीधे 60 लाख तक मांगते हैं। हालांकि, ये लोग बहुत प्रोफेशनल होते हैं। आप इन्हें पैसा दीजिए, ये लोग शांति से अपना काम करके चले जाते हैं।’

वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए राजस्थान पहली पसंद, कतर में शादी करना भारत से सस्ता
वेडिंग इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के मुताबिक, इस वक्त सबसे ज्यादा क्रेज राजस्थान में शादी करने का है। वहां के किले और होटल्स लोगों के लिए पहली पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा गोवा के बीच पर भी लोग शादी करना पसंद कर रहे हैं।

तमिलनाडु का महाबलीपुरम मंदिर भी इस लिस्ट में है। बड़ी शादियां कराने वाले वेडिंग प्लानर्स ने एक दिलचस्प बात बताते हुए कहा, ‘विदेश जैसे कतर में शादी करना भारत की तुलना में ज्यादा सस्ता है। फुटबॉल वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वहां के बहुत सारे होटल्स खाली हैं। कतर की सरकार अपील कर रही है कि आइए हमारे यहां शादी करिए।

भारत के लोग वहां जाकर शादियां कर रहे हैं, इससे जो रेवेन्यू जेनरेट हो रहा है, उससे वहां की सरकार को फायदा हो रहा है। मैं चाहता हूं कि विदेश के लोग भी भारत आकर शादी करें, इससे हमारी अर्थव्यवस्था को फायदा होगा।’