Happy Saraswati Puja 2021: साहस शील ह्रदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे

Happy Saraswati Puja 2021: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वसंती पंचमी हर साल माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इसका पूजा मुहूर्त सुबह 06 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है। यह दिन देवी सरस्वती को समर्पित होता है। इस दिन सरस्वती माता की पूजा की जाती है। यह त्यौहार विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। क्योंकि मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है। साथ ही कहा जाता है कि जिस जोड़े की शादी का मुहूर्त न निकल रहा हो वो इस दिन बिना मुहूर्त निकलवाए शादी कर सकते हैं। इस दिन स्कूल, कॉलेज, दफ्तर आदि संस्थानों में देवी सरस्वती की प्रतिमाएं बैठाई जाती हैं। इस दिन एक-दूसरे को वसंती पंचमी की बधाई दी जाती है। तो आइए पढ़ते हैं देवी मां सरस्वती के आगमन पर अपनों को किस तरह शुभकामनाएं दी जा सकती हैं।

वसंत पंचमी की शुभकामनाएं:

1. आपको खुशियां दें अनंत

प्रेम और उत्साह से

भर दें जीवन में रंग

हैप्पी बसंत पंचमी

2. बहारों में बहार बसंत,

मीठा मौसम मीठी उमंग,

रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग,

तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

3. किताब का साथ हो, पेन पर हाथ हो

कॉपियां पास हो, पढ़ाई दिन रात हो

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

4. साहस शील ह्रदय में भर दे

जीवन त्याग तपोमर कर दे

संयम सत्य स्नेह का वर दे

माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्ल्हास भर दे

बसंत पंचमी की बधाई

5. मंदिर की घंटी,

आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरद की लाली,

जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

आपको मुबारक हो बसंत पंचमी का त्योहार

6. किताबों का साथ हो पेन पर हाथ हो,

कॉपियां आपके पास हो पढ़ाई दिन रात हो,

जिंदगी के हर इम्तिहान में आप पास हो,

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. हल्के-हल्के से हों बादल,

खुला-खुला सा आकाश,

मिल कर उड़ाएं पतंग अमन की,

आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम,

बसंत पंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं

8. मौसम की नजाकत है ,

हसरतों ने पुकारा है,

कैसे कहे की कितना याद करते है,

यह संदेश उसी याद का एक इशारा है

9. सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाएगा खुशियां अपार

सरस्वती विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार।

वसंत पंचमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

10. सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ: हल्के-हल्के से हो बादल …

हल्के-हल्के से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश

मिलकर उड़ाएं पतंग अमन की

आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम

हैप्पी वसंत पंचमी