रेवाड़ी में रिटायर्ड SDO हत्याकांड:कोर्ट में 12 लोगों पर आरोप तय; साढ़े 3 साल पहले डकैती के बाद की थी हत्या

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में हुए रिटायर्ड SDO रोशनलाल हत्याकांड में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट में 2 महिलाओं सहित 12 लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास व डकैती के तहत आरोप तय किए गए। करीब साढ़े 3 साल पहले आरोपियों ने घर में घुसकर डकैती डालते हुए रोशनलाल की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी हमला कर घायल कर दिया था।

दीवार फांदकर घर में घुसे थे बदमाश

बता दें कि 31 दिसंबर 2019 की रात शहर के मोहल्ला हंस नगर के रहने वाले बिजली निगम के रिटायर्ड एसडीओ रोशनलाल के घर में डकैतों ने हमला बोल दिया था। दीवार फांदकर घुसे बदमाशों ने टीवी देख रहे रोशन लाल व उनकी पत्नी का बंधक बना लिया था। रोशन लाल ने बदमाशों का डटकर मुकाबला भी किया था। बदमाशों ने बुरी तरह रोशन लाल व उनकी पत्नी गुलाब देवी से मारपीट की थी।

हत्या कर कैश व गहने लूटे थे

बदमाशों ने पीट-पीट कर रोशन लाल की हत्या कर दी थी और घर से 3 लाख रुपए की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। रामपुरा थाना पुलिस ने एक जनवरी 2020 को हत्या, हत्या का प्रयास व डकैती का मामला दर्ज किया था।

12 लोगों पर आरोप तय

पुलिस ने इस मामले में रेवाड़ी की खड्डा बस्ती निवासी रिंकू उर्फ कालिया, गांव रामपुरा निवासी रवि उर्फ मटलू व सचिन उर्फ कपिल, दिल्ली नरेला के बाकनेर निवासी हारून उर्फ समीर, सुलेमान नगर निवासी महेश उर्फ टोडा, सुलतानपुरी निवासी अर्जुन व सूरज उर्फ पाले और पानीपत के गांव सिवाह निवासी आरिफ, जुबेदा, सोनिया, अशलम व विक्की उर्फ सोनू उर्फ इरफान को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। सुनवाई के बाद सभी आरोपियों पर हत्या, हत्या के प्रयास व डकैती के आरोप तय किए गए। एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 अक्टूबर तय की है।]