सोनीपत में सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत:16 PGI रेफर, UP से पिकअप में हरियाणा धान काटने आ रहे थे, ट्रक ने मारी टक्कर

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल 15 से 16 लोगों को रोहतक PGI रेफर किया गया है। मरने वाले और घायल मजदूर हैं। उत्तर प्रदेश से 30 मजदूर पिकअप में सवार होकर झज्जर में धान काटने जा रहे थे। इस बीच सोनीपत के खरखौदा के पास मजदूरों के पिकअप को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खरखोदा थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक श्री भगवान निवासी मकड़ानी (चरखी दादरी) को काबू कर लिया है।

इन 5 लोगों की हुई मौत
हादसे में मरने वालों की पहचान परमेश्वर (40) निवासी अखोरा हरदोई (UP), सर्वेश निवासी पतजीहा जिला पीलीभीत और भानू (25) निवासी मुरतण लखीमपुर खीरी, विजय (34) निवासी रेया डावला और ब्रजेश (22) साल निवासी हरदोई यूपी के रूप में हुई।

विजय और ब्रजेश की डेड बॉडी सिविल हॉस्पिटल फिरोजपुर बांगर में लाई गई है।