दिल्ली में टैक्सी लूटकर ड्राइवर की हत्या का मामला:कैब लूटने में पेशेवर हैं सलमानी-आसिफ, दोनों ने गाजियाबाद में की हैं कई वारदातें

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में लूट के बाद कैब ड्राइवर की हत्या करने वाले मिराज सलमानी और आसिफ पेशेवर अपराधी हैं। दिल्ली में इससे पहले भी वे इसी तरह लूटपाट की दो वारदातें कर चुके हैं, हालांकि उनमें ड्राइवर बच गए थे। दोनों क्रिमिनल्स का गाजियाबाद में भी अच्छा-खासा पुलिस रिकॉर्ड है। गाजियाबाद में दोनों के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है।

सबसे पहले पूरा मामला समझिए
मेरठ के मिराज सलमानी और आसिफ 10 अक्टूबर की रात दिल्ली के साकेत इलाके में पहुंचे। उन्होंने IGI एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक की। रास्ते में दोनों ने चलती गाड़ी से ड्राइवर बिजेंद्र निवासी फरीदाबाद को धक्का दे दिया और गेट बंद कर लिया। बिजेंद्र सीट बेल्ट में फंसा रह गया और कई किलोमीटर तक घिसटता चला गया। इस पर आरोपियों ने सीट बेल्ट काट दी। बिजेंद्र सड़क पर गिरा और कार का पहिया ऊपर चढ़ने से उसकी मृत्यु हो गई। 11 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने मेरठ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

साहिबाबाद थाने से हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई
गाजियाबाद में मिराज सलमानी पर तीन और आसिफ पर सात मुकदमे दर्ज हैं। साहिबाबाद थाना पुलिस से इन दोनों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है। वर्तमान में सेक्टर-49 नोएडा में रह रहे आसिफ पर कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सात गाजियाबाद के हैं। 24 मार्च 2018 को साहिबाबाद पुलिस ने वाहन चोरों का गैंग पकड़ा था, इसमें एक आसिफ भी था।
जेल से छूटकर इसी आसिफ ने 16 मार्च 2019 को ग्रेटर नोएडा टेक्सोजोन निवासी संजीव कुमार को कार में लिफ्ट देकर लूटा था। 16 जून 2019 को साहिबाबाद पुलिस की मुठभेड़ में मिराज गोली लगने के बाद पकड़ा भी गया था। इसके बाद 17 जुलाई 2019 को आसिफ भी मुठभेड़ में पकड़ा गया था। हालांकि जेल से दोनों छूट आए और फिर से लूटपाट करने लगे।

मेरठ से गाजियाबाद-दिल्ली आते थे लूटपाट करने
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुबूला है कि वे सिर्फ इसी तरह की वारदात करने के लिए मेरठ से दिल्ली आते थे और कई बार गाजियाबाद में ही वारदात करके वापस लौट जाते थे। लूटी गई गाड़ियों को वे मेरठ के सोतीगंज में कुछ कबाड़ियों को बेचते थे। आरोपियों ने तीन कबाड़ियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के मुताबिक, वे साल-2019 में दिल्ली के कैंट एरिया, महिपालपुर रोड पर कैब लूट की दो वारदातें कर चुके हैं।