IND-PAK के 22 प्लेयर्स का फेस ऑफ:भारत के टॉप-3 के नाम 24 हजार से ज्यादा रन; दोनों टीमों के पास 3-3 ऑलराउंडर

13वां वनडे वर्ल्ड कप शुरू हुए 9 दिन हो चुके हैं। 11 मैच खेले भी जा चुके हैं, लेकिन जिस मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट की चर्चा दुनियाभर में सबसे ज्यादा है वह आज खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच।

इस स्टोरी में हमने दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है जो इस मैच में खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि किस नंबर पर किसी टीम के पास ज्यादा दमखम है। बैटर्स के फेसऑफ में मैच, रन, औसत और स्ट्राइक रेट देखने को मिलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर्स में मैच, उनके बनाए रन और उनके लिए विकेट की टैली दी गई है। बॉलर्स के स्टैट में आप मैच, विकेट, इकॉनॉमी (रन प्रति ओवर) और 5 विकेट हॉल (पारी में कितनी बार 5 विकेट) देखेंगे। ग्राफिक्स बैटिंग ऑर्डर में खिलाड़ियों की पोजिशन के आधार पर हैं।