BB-17: पति की आड़ में गेम नहीं खेलेंगी ऐश्वर्या शर्मा:कहा- जरूरत पड़ी तो अकेले टास्क करूंगी; जीत के लिए आश्वस्त भी हैं

फेमस टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भट्ट बिग बॉस-17 में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि वो अपने पति और एक्टर नील भट्ट के साथ शो में पहुंची हैं। शो में जाने से पहले उन्होंने दिया।

उन्होंने कहा कि वो शो में अपने पति के साथ जा रही हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वो उनका पर्सनल कोई गेम नहीं होगा। ऐश्वर्या ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वो इंडिपेंडेंटली भी टास्क करेंगी। ऐश्वर्या अपनी जीत के लिए काफी ज्यादा आश्वस्त हैं।

शो के लिए कैसी तैयारी की है, पति नील के साथ खेलेंगी या अलग से भी टास्क करेंगी?
जवाब- तैयारी जैसा कुछ नहीं है, जो कुछ होगा अंदर जाकर ही होगा। थोड़ी बहुत जो भी तैयारी हुई है, वो जीत की है। अगर अलग से खेलना होगा तो अलग से खेलूंगी। अगर लगेगा कि इंडिपेंडेंटली खेलना है तो वो भी करूंगी।

शो में एक साथ जाने का फैसला किसका था?
जवाब- शो जॉइन करने का फैसला मेरा और नील दोनों का था। हम दोनों अलग थोड़ी हैं। हम सभी फैसले एक दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग के साथ लेते हैं। शो पहले मुझे ऑफर हुआ था। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हो गई थी। इसके बाद नील के पास भी ऑफर आया। उसने भी हां कर दिया।

इस शो के बाद आपकी रियल पर्सनैलिटी बाहर आ सकती है, इस पर क्या कहना चाहेंगी?
जवाब- ​​​​​​​आप सभी अभी तक हमारी रियल पर्सनैलिटी ही देखते आए हैं। इसमें कुछ भी फेक नहीं है। हां, वो अलग बात है कि पहले ऑडियंस हमें एक लिमिटेड टाइम के लिए देखती थी। अब वो 24 घंटे हमें देखेगी। यह थोड़ा बहुत डिफरेंस पैदा कर सकता है।

बिग बॉस हाउस में होने वाली लड़ाइयों से कैसे निपटेंगी? सलमान के सवालों का जवाब कैसे देंगी?
जवाब- ​​​​​​​रियल लाइफ में जैसे लड़ाइयों से निपटते हैं वैसे ही बिग बॉस हाउस में भी निपटेंगे। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। रही बात सलमान कि तो मैं चाहती हूं कि वो मुझे डांटे न बल्कि मेरी तारीफें करें। मैं बिग बॉस हाउस में बिना किसी माइंडसेट और प्लानिंग से जा रही हूं। मैं यहां से खाली दिमाग जा रही हूं, वहां से खाली दिमाग ही आऊंगी।