नवांशहर के व्यक्ति की ऑस्ट्रेलिया में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह काम से लौटने के बाद जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरा तो वहीं गिर पड़ा। मृतक अपनी पत्नी के साथ बेटों के पास सिडनी गया था। परिवार के लोग उसका पैतृक गांव मुकुंदपुर में अंतिम संस्कार करना चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कागजी कार्रवाई होने की वजह से वहीं संस्कार किया जा रहा है।
मुकंदपुर के रहने वाले जरनैल सिंह थांदी ने बताया कि उसका भाई मनजीत सिंह थांदी (56) राखी के दिन 30 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया गए थे। वह खुद उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़ने गए थे। इसके बाद 10 दिन पहले से ही मेहरदीन सिडनी में काम पर जाने लगे थे। बीते दिन वह काम से हंसी-खुशी अपनी गाड़ी से घर लौटे। उन्होंने गाड़ी पार्किंग में खड़ी की। जैसे ही वह उससे नीचे उतरे तो हार्ट अटैक आ गया। जिससे वहीं मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने कहा कि पेपर वर्क की वजह से वह मनजीत के शव को गांव नहीं ला सके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से मांग की कि कुदरती मौत के मामले में पेपर वर्क को आसान किया जाए।