करेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर:वहीदा रहमान को ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड से नवाजा, दिवाली पर मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा

कृति सेनन और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। गुजरात में विकास के लिए 1.81 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर हुआ। साथ ही पीएम मोदी ने ‘अमृत काल विजन 2047’ की आधारशिला रखी है।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

अवॉर्ड्स (AWARDS)

1. ’69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ का आयोजन: 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में 69वीं ‘नेशनल फिल्म अवॉर्ड’ सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ‘रॉकेट्री- द नंबी इफेक्ट’ को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया है।

  • बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए मिला है।
  • पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
  • पल्लवी जोशी को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
  • बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड निखिल महाजन को फिल्म ‘गोदावरी- द होली वॉटर’ के लिए दिया गया है।
  • बेस्ट हिंदी फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड फिल्म ‘उधम सिंह’ को मिला है।
  • एम एम कीरवानी को फिल्म ‘RRR’ और देवी श्री प्रसाद को फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।
  • काल भैरव को फिल्म ‘RRR’ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला है।
  • श्रेया घोषाल को फिल्म ‘इराविन निजल’ के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

2. वहीदा रहमान को ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड से नवाजा: 17 अक्टूबर को वेटरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को ‘दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023’ से सम्मानित किया गया। 85 वर्षीय एक्ट्रेस वहीदा रहमान ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड पाने वाली 8वीं महिला कलाकार बन गई हैं।

  • वहीदा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1956 में आई फिल्म सीआईडी से की थी।
  • उन्होंने अपने करियर में गाइड, रेश्मा और शेरा, प्यासा और रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
  • वहीदा रहमान ने हिंदी सिनेमा के साथ तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं।
  • ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड भारतीय सिनेमा में दिए जाना वाला सर्वोच्च सम्मान है।
  • यह अवॉर्ड भारतीय सिनेमा के ‘पितामह’ कहे जाने वाले धुंडीराज गोविंद फाल्के की याद में दिया जाता है।
  • उन्होंने पहली भारतीय सिनेमा फिल्म ‘राजा हरीशचंद्र’ बनाई, जो अप्रैल 1913 में रिलीज हुई थी।
  • ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड के साथ 10 लाख रुपए की राशि भी दी जाती है।
  • साल 1969 में एक्ट्रेस देविका रानी को पहला ‘दादा साहेब फाल्के’ अवॉर्ड दिया गया था।

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH AND EVENT)

3. ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का आयोजन: 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई में ‘ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023’ का उद्धाटन किया। तीन दिवसीय समिट 2023 में उन्होंने समुद्री क्षेत्र में वैश्विक और राष्ट्रीय भागीदारी के लिए 300 से अधिक समझौता ज्ञापन समर्पित किए हैं।

  • पीएम मोदी ने भारतीय समुद्री नीली अर्थव्यवस्था की मूल योजना ‘अमृत काल विजन 2047’ की आधारशिला रखी।
  • उन्होंने गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण में ‘टूना टेकरा डीप ड्राफ्ट टर्मिनल’ की नींव रखी।
  • समिट 2023 में यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और एशियाई देशों के मंत्रियों ने भाग लिया।
  • वैश्विक सीईओ, व्यापारिक नेता, निवेशक, अधिकारी और अन्य हितधारक मेगा समुद्री कार्यक्रम में शामिल हुए।
  • पहला मैरीटाइम इंडिया समिट साल 2016 में मुंबई में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा समिट वर्चुअल तरीके से साल 2021 में आयोजित किया गया था।

नेशनल (NATIONAL)

4. गुजरात में विकास के लिए 1.81 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर: एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने 16 अक्टूबर को ‘पेरी-अर्बन लिवेबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट’ के लिए 18.1 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर किया है। इस प्रोजेक्ट से गुजरात के शहर अहमदाबाद के बाहरी इलाकों में डेवलपमेंट, रहन-सहन को अच्छा करना और परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

  • ‘पेरी-अर्बन लिवेबिलिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट’ के तहत अहमदाबाद के आस-पास के इलाकों में विकास किया जाएगा।
  • 166 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा।
  • 126 किलोमीटर लंबा Climate-resiliant स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा।
  • 300 किलोमीटर सीवरेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।
  • चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
  • सरदार पटेल रिंग रोड के साथ 10 जंक्शनों को भी परियोजना में शामिल किया जाएगा।
  • महिला स्वयं सहायता समूहों को जल आपूर्ति कार्यों के मेनेजमेंट के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

गेम्स (GAMES)

5. ‘पैरा एशियन गेम्स 2022’ में भारत सबसे बड़ा सदस्यीय दल भेजेगा: 17 अक्टूबर को खेल मंत्रालय ने ‘पैरा एशियन गेम्स 2022’ में सबसे बड़ा 446 सदस्यीय पैरा दल भेजने की घोषणा की है। ‘4वें पैरा एशियन गेम्स’ चीन के हांग्झू शहर में 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

  • ‘पैरा एशियन गेम्स 2022’ के लिए भारतीय सदस्यीय दल में 303 खिलाड़ी हैं।
  • खेल मंत्रालय ने 17 खेलों में 303 खिलाड़ियों (191 पुरूष और 112 महिला) को मंजूरी दी।
  • पिछली बार जकार्ता में 190 भारतीय खिलाड़ियों ने 13 खेलों में 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीते थे।
  • ‘एशियन गेम्स 2022’ का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर को हांग्झू में किया गया था।
  • ’19वें एशियन गेम्स’ में भारत ने कुल 107 पदक जीते, इनमें 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

स्कीम (SCHEME)

6. यूपी में दिवाली 2023 पर एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा: 17 अक्टूबर को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। साथ ही इस साल दिवाली पर ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के तहत एक सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है।

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ लाभार्थियों को 300 रुपए सस्ता सिलेंडर के साथ दिवाली 2023 पर एक मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा।
  • ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरुआत साल 2016 में हुई थी।
  • सितंबर 2023 तक ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के तहत 9 करोड़ 60 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
  • इस योजना में गैस सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा मुफ्त दिया जाता है।
  • ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है।

आज का इतिहास (TODAY’s HISTORY)

7. 18 अक्टूबर का इतिहास: साल 2004 में 18 अक्टूबर को डाकू वीरप्पन का एनकाउंटर हुआ था। 36 सालों से सक्रिय वीरप्पन ने साउथ इंडिया में चंदन तस्करी, हत्याएं और फिरौती के लिए कई बड़े राजनेताओं का अपहरण भी किया था।