अनुपमा शो फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का ऑफर मिला था। इस कारण वो बाॅलीवुड छोड़ टीवी इंडस्ट्री में आ गईं।
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का ऑफर मिला था
पिंकविला को दिए इंटरव्यू रुपाली ने बताया, एक वक्त ऐसा भी था, जब मैं फिल्मों में अच्छा काम नहीं कर पा रही थी। उस वक्त इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजें भी थीं। इसी वजह से मैंने ये फैसला किया और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ गई।
कुछ लोग होते हैं, जिन्हें कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ता है। मगर मुझे इसका सामना करना पड़ा और इसलिए मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी।
पिता अनिल गांगुली थे फेमस राइटर और डायरेक्टर
रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर थे। उनकी कुछ फिल्मों में रुपाली ने भी काम किया था। यही कारण था कि जब रुपाली ने बॉलीवुड छोड़ छोटे पर्दे पर दस्तक दिया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया गया।
अनुपमा के कैरेक्टर ने मेरे दुनिया बदल दी थी- रुपाली
रुपाली ने आगे बताया, उस वक्त मुझे बहुत बुरा फील होता था लेकिन आज मुझे खुद पर गर्व है। अनुपमा के कैरेक्टर ने मुझे वो पहचान दी है, जिसकी मैं मोहताज थी। इस कैरेक्टर ने मेरी पूरी दुनिया बदल दी है। इसके लिए मैं अपने पिता और भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं। मुझे लगता है कि उन दोनों की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है।
7 साल की उम्र में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
रुपाली गांगुली ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 7 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म साहेब से की थी। ये फिल्म 1985 में रिलीज हुई थी। वहीं उन्होंने टीवी डेब्यू शो सुकन्या से 2000 में किया था। हालांकि उन्हें बड़ी पहचान शो साराभाई VS साराभाई के मोनीषा साराभाई कैरेक्टर से मिली थी।
रुपाली 2006 में बिग बाॅस के पहले सीजन में भी देखी गई थीं। हालांकि वो दसवें हफ्ते में शो से बाहर हो गई थीं।