CM ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि:योगी बोले- कोरोना में पुलिस ने निभाई अहम भूमिका,आत्मा अमर अजर है, कोई अग्नि जला नहीं सकती

पुलिस स्मृति दिवस पर CM योगी ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। सीएम ने कहा, आत्मा अमर अजर है। इसके कोई अग्नि जला नहीं सकती है। यूपी पुलिस ने पिछले 6 साल में कुंभ, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, नगर निकाय के साथ लोक सभा और विधानसभा का चुनाव अच्छे से सम्पन्न कराया। कोरोना काल में भी लोगों की मदद में अच्छी भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा, प्रयागराज और जालौन में ड्यूटी पर तैनात तीन जवानों शहीद हुए हैं। पुलिस स्मृति दिवस पर उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृतियों को जीवित रखेगी। उनके परिजनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।

भारत में 188 पुलिसकर्मियों की हुई मौत

DGP विजय कुमार ने कहा, 1 सितंबर से 31 अगस्त 2023 तक भारत में 188 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए। इनमें तीन पुलिसकर्मी यूपी के थे। उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।