हिसार में व्यापारी के भतीजे की किडनैपिंग का प्रयास:घर से ले जाने लगे आरोपी, छुड़ाने आए परिवार को पीटा, लोग इकट्‌ठे हुए तो भागे

हिसार में लोहा व्यापारी के भतीजे को घर से बुलाकर कुछ व्यक्तियों ने किडनैप करने का प्रयास किया। घरवालों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि हमलावर एक स्कूटी व उसकी दादी के हाथ से एक मोबाइल फोन भी छिन ले गए।

डीएन कॉलेज होस्टल रोड क्षेत्र निवासी अनिल गोयल ने बताया कि उन्होंने ऑटो मार्केट में लोहे की दुकान की हुई है। उनका भतीजा मोलिक गोयल है। मोलिक ने बताया कि वह देर शाम दादी बिमला देवी, चाचा और बच्चों के साथ घर पर था। इस बीच 15-20 व्यक्ति घर में घुस गए। जिनमें चार-पांच औरतें थी और बाकी पुरुष थे।

शोर मचाने पर लोग इकट्‌ठे हुए, फरार हुए आरोपी
मोलिक ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। दादी, चाचा और मुझे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी मुझे घर से उठा कर ले जाने लगे। घर के अंदर से उठा कर गली तक ले गए, लेकिन गली में लोग इकट्ठा होने के कारण वह मुझे ले जा नहीं सके।

इस दौरान आरोपियों ने मारने की कोशिश की। इस पर शोर मचाया तो गली में लोग इकट्‌ठे हो गए। जिसके कारण आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जाते-जाते दादी का फोन व एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उठा ले गए।

पुलिस ने केस दर्ज किया
परिवार के लोगों ने घायल मोलिक गोयल को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

शोर मचाने पर लोग इकट्‌ठे हुए, फरार हुए आरोपी
मोलिक ने बताया कि आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। दादी, चाचा और मुझे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी मुझे घर से उठा कर ले जाने लगे। घर के अंदर से उठा कर गली तक ले गए, लेकिन गली में लोग इकट्ठा होने के कारण वह मुझे ले जा नहीं सके।

इस दौरान आरोपियों ने मारने की कोशिश की। इस पर शोर मचाया तो गली में लोग इकट्‌ठे हो गए। जिसके कारण आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जाते-जाते दादी का फोन व एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उठा ले गए।

पुलिस ने केस दर्ज किया
परिवार के लोगों ने घायल मोलिक गोयल को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।