रोहतक में शव रख सोनीपत मार्ग पर जाम लगाया:10 महीने के बेटे के साथ बैठी गर्भवती पत्नी; ब्लड डोनेट करने के बाद हुई पति की मौत

रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ब्लड डोनेट करने के बाद मंगलवार को सोनीपत के युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बुधवार को न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर रोहतक-सोनीपत मार्ग जाम कर दिया।

उन्होंने मांग की कि परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी भी मिले ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाए। इसके अलावा दोषी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाए।

मृतक की पहचान गोहाना के मुढ़लाना गांव के रहने वाले मनीष (30) के रूप में हुई है। मनीष की पत्नी राखी ने बताया कि उन्हें एक 10 महीने का बेटा शिवम है। वहीं वह खुद 5 माह की गर्भवती है। उसके सास-ससुर की भी मौत हो चुकी है। जिसके कारण अब परिवार का बोझ भी उसके कंधों पर ही आ गया।

राखी ने मांग की कि उसे नौकरी दी जाए ताकि वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर पाए। उसके पति सुबह 8 बजे घर से रक्तदान करने के लिए निकले थे, लेकिन रक्तदान के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हो गई। इसलिए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी की मांग
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने उचित जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बसपा के जिला अध्यक्ष हवा सिंह और मंजीत मोखरा ने कहा कि मनीष के परिजन को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, अस्पताल व डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता, वे अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

रक्तदान के बाद बिगड़ी तबीयत
परिवार वालों ने बताया कि मनीष ने रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में रक्तदान किया था। रक्तदान के दौरान भी मनीष की तबीयत खराब हुई, लेकिन यहां चिकित्सकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। रक्तदान के बाद मनीष अपने घर पर चला गया, लेकिन उसके बाद मनीष की तबीयत खराब हो गई। इसके कारण परिवार वालों ने उसे संभाला और स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए खानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया। वहां लेकर जाते समय बीच रास्ते में मनीष ने दम तोड़ दिया।

उचित कार्रवाई का आश्वासन
डीएसपी रवि ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। परिवार वालों ने शिकायत दी है, जिसकी जांच की जाएगी। प्राथमिक दृष्टि से यह सामने आया कि मृतक रक्तदान करने आया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।