मुंबई और दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। मुंबई में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 10 बजे 300 के पार पहुंच गया। यानी यह बहुत खराब कैटेगरी में है।
इसके अलावा राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 10 बजे 249 दर्ज किया गया। यानी राजधानी की हवा भी खराब कैटेगरी में पहुंच गई है।
इसके अलावा, दिल्ली से लगे नोएडा में AQI 208 और गुरुग्राम में AQI 252 रिकॉर्ड किया गया। यानी दोनों शहरों में भी हवा खराब कैटेगरी में दर्ज की गई।
IMD के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को 4 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, ऐसे में आसमान में धुंध कम रहने की संभावना है।
पंजाब-हरियाणा में अभी भी पराली जल रही
दरअसल, हरियाणा, पंजाब समेत देश के उत्तरी हिस्से में पराली जलाना अभी भी जारी है। इसके कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आस-पास के इलाकों में हवा में धुंध बढ़ रही है। इस साल अब तक 2500 से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि,खेत में आग लगने की संख्या पिछले दो सालों की तुलना में बेहतर है।
हवा सुधारने के लिए दिल्ली में GRAP-2 लागू
दिल्ली के पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली और NCR में GRAP-2 के तहत कोयला और लकड़ी के उपयोग पर बैन, CNG और इलेक्ट्रिक बसों की ज्यादा ट्रिप, सड़कों की नियमित सफाई और पानी का छिड़काव और ट्रैफिक जाम लगने से रोकने से प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है।
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में प्रदूषण से निपटने के लिए बनाए गए नियमों और उपायों का एक दस्तावेज है।