पत्नी हर घंटे लोकेशन मांगती थी…CA ने मार डाला:मेरी पहली पत्नी-बेटे से बात नहीं करने देती थी, नई कार गिफ्ट की…फिर भी लड़ती थी

“लव मैरिज के दो साल में उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी। वह हर घंटे वीडियो कॉल पर मेरी लोकेशन मांगती थी। अगर थोड़ा भी लेट हो जाओ, तो फोन पर ही झगड़ा करने लगती थी। उल्टा-सीधा बोलती थी। आए दिन घर में क्लेश होता रहता था। पिछले छह महीने से मैं उसे समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं थी।

वो मेरी दूसरी पत्नी और बच्चों से बात तक नहीं करने देती थी। अगर मेरी लोकेशन उसे जिले से बाहर मिलती, तो उसे लगता था कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने गया हूं। इसी बात पर पूरी पूरी रात लड़ती थी। इसलिए हारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।” यह कबूलनामा उस CA पति का है, जिसने सीने में गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।