विश्व कप टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार छठवीं जीत का साक्षी लखनऊ का इकाना स्टेडियम बना। रोहित ब्रिगेड का जलवा बरकरार रहा। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहली पारी में सबसे छोटा स्कोर बनाया। यूपी के लड़कों ने इंग्लैंड की टीम को रन ही नहीं बनाने दिए।
रोहित ने इकाना स्टेडियम का अपना पहला वन डे मैच खेला और मैन ऑफ द मैच भी बने। ऐसा पहली बार था कि टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चेज नहीं किया। टीम ने अपने छठे मुकाबले में पहले बैटिंग की और टीम 9 विकेट पर 229 रन ही बना सकी। वनडे वर्ल्ड कप में ये इंग्लैंड के खिलाफ टीम का सबसे छोटा पहली पारी का स्कोर रहा। इससे पहले 1999 में टीम बर्मिंघम के मैदान पर 232 रन ही बना सकी थी।