चंडीगढ़ में सिंगर अरिजीत का शो कल:ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान- टिकट के हिसाब से एंट्री-पार्किंग, 2 रोड पर आने से बचें लोग

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव शो होने वाला है। शनिवार शााम इसमें जुटने वाली भीड़ को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट प्लान तैयार किया है। लोगों को रूट प्लान के मुताबिक ही घर से निकलने के लिए एडवाइजरी जारी की है। चंडीगढ़ पुलिस ने आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए यह प्लान तैयार किया है।

दर्शकों के लिए सलाह
लाइव शो में आने वाले दर्शकों के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने जो प्लान तैयार किया है,उसके अनुसार डायमंड और लाउंज टिकट वालों को स्टेज के पीछे शाम ज्वेलर्स के सामने से एंट्री करनी है। वहीं प्लैटिनम टिकट वालों को आकाश इंस्टीट्यूट के सामने से, स्वर्ण, रजत कांस्य और स्टूडेंट स्टैंडिंग टिकट लेने वालों को अपनी गाड़ियां आम पार्किंग और शो स्थल के सामने उपलब्ध खुली जगह पर पार्क करने की सलाह दी गई है। आम पार्किंग में आने वाले लोगों को दुबई कार्निवल और ब्रेन इंटरनेशनल के बीच, इसके अलावा स्टेट लाइब्रेरी के सामने, गुरुद्वारा के सामने और स्टेट लाइब्रेरी के पीछे गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

आम पब्लिक के लिए सलाह
चंडीगढ़ पुलिस ने आम पब्लिक के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से कल सेक्टर 33-34 की डिवाइडिंग रोड और सेक्टर 34-35 की डिवाइडिंग रोड पर न जाने की सलाह दी है। क्योंकि दर्शकों की भीड़ सबसे ज्यादा इन्हीं दोनों सड़कों पर रहेगी। इस कारण यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो सकती है।

सेक्टर 33 और सेक्टर 34 लाइट पाइंट से न्यू लेबर चौक तक नो पिक एंड ड्रॉप
चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से जारी किए गए रोड प्लान के अनुसार फर्नीचर मार्केट के सामने से सिर्फ गाड़ियों की एंट्री होगी। यहां से गाड़ियों की निकासी नहीं होगी। वहीं सेक्टर 33 और 34 लाइफ पॉइंट से लेकर न्यू लेबर चौक तक किसी भी प्रकार की कोई पार्किंग और पिक ड्रॉप नहीं किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस के मैप में पॉइंट नंबर D से सर्विस लेन की तरफ निकासी की व्यवस्था की गई है। पॉइंट नंबर E पर दोनों तरफ टैक्सियों के लिए पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था रहेगी।