LIVE: असम में ‘महाबाहु-ब्रह्मपुत्र’ का प्रधानमंत्री मोदी ने किया शुभारंभ, दो पुलों की आधारशिला भी रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के दिन असम में  कई परियोजनाओं को हरी इंडी दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने महाबाहु-ब्रह्मपुत्र योजना का शुभारंभ किया और दो पुलों (धुबरी फूलबारी पुल और मजुली पुल) की आधारशिला रखी।

LIVE UPDATES

– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की मांग 10 साल पुराना है। इसके साथ, धुबरी और फूलबाड़ी के बीच की दूरी 203 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस पुल के माध्यम से असम और मेघालय, पश्चिम बंगाल से सीधे जुड़ जाएंगे। पश्चिम बंगाल के सेरामपुर से असम में धुबरी तक 55 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण इस अक्टूबर से शुरू होगा। पुल से भूटान और बांग्लादेश की यात्रा के लिए दूरी कम होगी और समय की बचत होगी।

परियजना का उद्देश्य भारत के पूर्वी हिस्सों में निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना है। इसमें ब्रह्मपुत्र और बराक नदी के आसपास रहने वाले लोगों के लिए विभिन्न विकास गतिविधियां शामिल हैं। प्रस्तावित धुबरी फूलबाड़ी पुल NH-127B पर स्थित होगा, जो NH-27 (पूर्व-पश्चिम गलियारे) में श्रीरामपुर से निकलता है, और मेघालय में NH-106 पर नोंगस्टोइन पर समाप्त होता है। यह असम में धुबरी को मेघालय के फूलबाड़ी, तुरा, रोंग्राम और रोंगजेंग से जोड़ेगा।

लगभग 4,997 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल असम और मेघालय के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा, जो नदी के दो किनारों के बीच यात्रा करने के लिए फेरी सर्विस पर निर्भर हैं। यह सड़क से 19 किमी की यात्रा करने के लिए 205 किमी की दूरी को कम कर देगा, जो पुल की कुल लंबाई है।