हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर स्नैचर चलती ट्रेन से एक सुनार का बैग को झपट ले गया। शातिर युवक चली ट्रेन से कूद गया। पीड़ित सुनार पंजाब के अमृतसर से ग्वालियर जा रहा था। लाखों रुपए के सोने के मोती थे। वारदात के बाद सुनार अंबाला कैंट GRP थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया।
अमृतसर (पंजाब) के अतुल वर्मा ने बताया कि वह गाड़ी नंबर-20808 हीराकुंड एक्सप्रेस से अमृतसर से ग्वालियर जा रहा था। ट्रेन में उसे कोच B-3 में 71 नंबर सीट मिली थी। ट्रेन करीब साढ़े 4 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। कुछ मिनट ठहराव के बाद दोबारा चली।
पास खड़ा युवक बैग उठा भागा
अतुल वर्मा ने बताया कि उसकी सीट के पास खड़ा एक युवक अचानक उसके बैग को झपटा मारकर चली ट्रेन से कूद गया। उसने चोर-चोर की आवाज लगाई। तब तक ट्रेन अपनी स्पीड पकड़ चुकी थी। बैग में 340 ग्राम सोने मोती के जेवर और 735 ग्राम मोती थे।
करनाल से वापस लौट सौंपी शिकायत
अतुल वर्मा ने बताया कि खुद के साथ स्नैचिंग की वारदात होने के बाद वह करनाल रेलवे स्टेशन पर उतरा। यहां से शिकायत दर्ज कराने के लिए वापस अंबाला कैंट पहुंचा और यहां जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। GRP अंबाला कैंट ने अज्ञात के खिलाफ स्नैचिंग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।