इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रेसिडेंट चौधरी परवेज इलाही ने गुरुवार को दावा किया कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) और यूरोपीय यूनियन (EU) के अफसर जेल में भी इमरान से मुलाकात करते हैं।
इमरान खान को करप्शन केस में दोषी पाए जाने के बाद पांच साल की सजा सुनाई गई थी। वो इस वक्त रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद हैं। परवेज इलाही भी मनी लॉड्रिंग मामले में इसी जेल में बंद हैं।
अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में दावा
इलाही को पुलिस मनी लॉड्रिंग केस में सुनवाई के लिए लाहौर की अदालत लाया गया था। अदालत के बाहर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा- इमरान कितने बड़े नेता हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो IMF और EU के अफसर अकसर उनसे जेल में मुलाकात करते हैं। हम पहले भी खान के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।
एक सवाल के जवाब में इलाही ने कहा- मुल्क में जब भी इलेक्शन होंगे, आप देखेंगे कि हम बहुत बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के वादे पर भरोसा किया जाना चाहिए। उसने निष्पक्ष और बिना धांधली के चुनाव कराने का भरोसा दिलाया है। हम भी उम्मीद करते हैं कि इस बार चुनाव में किसी तरह की धांधली नहीं होगी।
नवाज और शाहबाज लाडले
- इलाही ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज और शाहबाज को लाडला बताया, लेकिन फौज का नाम लेने से परहेज किया। नवाज हाल ही में चार साल बाद लंदन से लौटे हैं और अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के स्टार कैंपेनर हैं।
- पाकिस्तान में हमेशा उसी पार्टी की सरकार बनती रही है, जिसके फौज से अच्छे रिश्ते होते हैं। 2018 में इमरान भी फौज के चहेते थे और इसी वजह से प्रधानमंत्री बन पाए थे। पिछले साल की शुरुआत में फौज से रिश्ते खराब हुए तो सरकार भी गई और अब जेल में हैं।
- माना जा रहा है कि नवाज शरीफ किसी डील के तहत लंदन से पाकिस्तान आए हैं और उनकी पार्टी ही चुनाव जीतेगी। अगर ऐसा हुआ तो नवाज ही चौथी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव 8 फरवरी 2024 को होंगे।