वर्ल्ड कप फिनाले में मिली हार से रो पड़ीं अनुष्का:मैच खत्म होते ही लगाया विराट कोहली को गले, शाहरुख, अमिताभ बच्चन समेत सपोर्ट में उतरे सितारे

19 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वर्ल्ड कप फिनाले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई तो वहीं हार के बाद कुछ प्लेयर्स की आंखें नम हो गईं, तो कोई रो पड़ा। फिनाले में हार मिलने के बाद अनुष्का शर्मा को भी स्टेडियम में भावुक होते देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। कुछ समय बाद उन्होंने विराट कोहली को दिलासा देते हुए उन्हें गले लगाया। इसी बीच शाहरुख और काजोल समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है।

मैच खत्म होते ही अनुष्का शर्मा काफी उदास नजर आईं। पति विराट कोहली के स्टेडियम से लौटने के बाद भी काफी देर तक अनुष्का को अपने इमोशंस पर काबू पाने की कोशिश करते देखा गया।

कुछ समय बाद अनुष्का विराट के पास पहुंचीं और उन्हें कुछ सेकंड्स तक गले लगाकर रखा। अनुष्का ने विराट के कंधे पर किस किया और फिर दोनों साथ ही रहे।

टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे कई सेलेब्स

शाहरुख खान, काजोल, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स भारत को मिली हार के बाद टीम का सपोर्ट कर रहे हैं। शाहरुख खान ने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, जिस तरह से टीम इंडिया ने पूरा टूर्नामेंट खेला है वो एक सम्मान की बात है। उन्होंने महान भावना और दृढ़ता दिखाई है। ये एक खेल है और यहां कभी एक या दो बुरे दिन होते हैं। दुर्भाग्य से वो बुरा दिन आज था, लेकिन बहुत शुक्रिया टीम इंडिया हम सबको स्पोर्ट लीगेसी से गर्व महसूस करवाने के लिए। आप पूरे भारत में खुशी लाते हैं। बहुत सारा प्यार और इज्जत। आपने हमें एक प्राउड नेशन बनाया है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, टीम इंडिया, कल रात आया रिजल्ट किसी भी तरह से आपकी कैपेबिलिटी और आपके टेलेंट का रिफ्लेक्शन नहीं है। आप पर गर्व है। बेहतर चीजें इंतजार कर रही हैं। उसके लिए लगे रहो।

काजोल ने भी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाजीगर का आइकॉनिक डायलॉग लिखकर टीम की हिम्मत बांधी। उन्होंने लिखा, हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं। बहुत बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया। फिर वर्ल्ड कप जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को भी बधाई।