ओपन एआई के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन की वापसी कंपनी में नहीं होगी। 48 घंटों के नेगोसिएशन के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी दी। ट्विच के पूर्व CEO एम्मेट शियर अंतरिम CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑल्टमैन को हटाने के बाद मीरा मुराती को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब उन्हें भी हटा दिया गया है।
रविवार रात को इसे लेकर कंपनी स्टाफ को एक इंटरनल मेमो जारी किया गया है। इस पर बोर्ड के चार डायरेक्टर एडम डी एंजेलो, हेलेन टोनर, इल्या सुतस्केवर, और ताशा मैककौली के साइन है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मेमो को देखा है। मेमो में कहा गया, ‘ओपनएआई के मिशन को आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता ऑल्टमैन के हटाना था और बोर्ड दृढ़ता से अपने फैसले पर कायम है।’
सैम ऑल्टमैन को कंपनी हेडक्वार्टर बुलाया गया था
ओपनएआई सीईओ रहे सैम ऑल्टमैन और पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन को रविवार को कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में बुलाया गया था। मीरा मुराती और लीडरशिप टीम ने आगे की चर्चा के लिए उन्हें आमंत्रित किया था। ऑल्टमैन ने भी ओपनएआई गेस्ट बैज पहने हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और कैप्शन दिया: पहली और आखिरी बार मैंने इनमें से एक को पहना है।
ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे इन्वेस्टर्स
ऑल्टमैन को शुक्रवार 17 नवंबर को अचानक हटा दिया गया था। इसके बाद ओपनएआई के बोर्ड को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। कंपनी के कुच इन्वेस्टर्स और एम्प्लॉइज ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। ओपनएआई का सबसे बड़ा इन्वेस्टर माइक्रोसॉफ्ट है।
को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी दिया था इस्तीफा
सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। दोनों मिलकर एक कंपनी शुरू करने के लिए दोस्तों और निवेशकों से बात कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ऑल्टमैन के निकाले जाने को लेकर हैरानी जताई थी। उन्होंने X पर लिखा था…
बोर्ड ने आज जो किया उससे सैम और मैं हैरान और दुखी हैं।
सबसे पहले उन सभी लोगों को धन्यवाद जिनके साथ हमने ओपनएआई में काम किया है। हमारे कस्टमर्स, हमारे इन्वेस्टर्स और उन सभी को धन्यवाद जो हम तक पहुंच रहे हैं।
हम अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ है।
वो बातें जो हम जानते हैं:
– कल रात, सैम को इल्या से एक टेक्स्ट मिला जिसमें शुक्रवार को दोपहर में बात करने के लिए कहा गया। सैम गूगल मीट में शामिल हुए और ग्रेग यानी मुझे छोड़कर पूरा बोर्ड वहां मौजूद था। इल्या ने सैम को बताया कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है और यह खबर जल्द ही बाहर आने वाली है।
– दोपहर 12:19 बजे, मुझे इल्या से एक टेक्स्ट मिला जिसमें तुरंत कॉल करने के लिए कहा गया था। दोपहर 12:23 बजे इल्या ने गूगल मीट लिंक भेजा। बताया गया कि मुझे बोर्ड से हटाया जा रहा है, लेकिन कंपनी से निकाला नहीं जा रहा है। सैम को निकाल दिया गया था। लगभग उसी समय, OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किया।
– जहां तक हम जानते हैं, मैनेजमेंट टीम को इसके बारे में तुरंत ही बता दिया गया था। मीरा को भी एक रात पहले ही इस बारे में पता चल गया था।
कृपया चिंतित होने में समय बर्बाद न करें। हम ठीक हो जाएंगे। बड़ी चीजें जल्द ही आ रही हैं।