भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से हटे वॉर्नर:पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे; वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे

डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वह ऑस्ट्रेलिया लौट कर पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।

19 नवंबर को भारत के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद अब भारत के खिलाफ 23 नवंबर से 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

वॉर्नर वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर
वॉर्नर भारत में खेले गए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर थे। उन्होंने 11 मैचों में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 108.29 रहा। वहीं उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े।

पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टेस्ट से होंगे रिटायर
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया लौट कर पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज की तैयारी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने की 14 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी टेस्ट अगले साल 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेलना है। वॉर्नर पहले ही सिडनी में आखिरी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर चुके हैं। वॉर्नर ने 109 टेस्ट मैचों में 44.43 की औसत से 8487 रन बनाए हैं।

वॉर्नर की जगह एरोन हार्डी को किया गया है टीम में शामिल
वॉर्नर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में एरोन हार्डी को शामिल किया गया है। हार्डी वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज में डेब्यू कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

यह है भारत की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।